अहंकारी और धोखेबाज लोगों से
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप जीवन में इज्जत कमाना चाहते हैं और सफल होना चाहते हैं तो ऐसे में आपका विनम्र और ईमानदार होना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जिसमें अहंकार भाव है या फिर आप लोगों को धोखा देकर आगे बढ़ते हैं तो आप कुछ समय के लिए अमीर और सफल हो सकते हैं लेकिन लंबे समय तक के लिए अगर देखा जाए तो आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है. इस तरह की जो चीजें होती है वह आपको अंदर से खोखला करने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
महिलाओं का अपमान
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी जीवन में किसी लड़की या फिर महिला का अपमान नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कभी भी जीवन में सुख और समृद्धि नहीं मिलती है. अगर आप जीवन में सुख शांति पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको महिलाओं का सम्मान जरूर करना चाहिए. अगर आप महिलाओं का अपमान करते हैं तो मां लक्ष्मी कभी आपके पास नहीं आएगी.
किचन में झूठा रखने की आदत
अगर आप चाहते हैं की मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न रहे तो ऐसे में आपको अपने घर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. खासकर, आपको अपने किचन को कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए. अगर आप किचन को गंदा छोड़ते हैं तो इससे मां लक्ष्मी और देवी अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो जाती हैं. कई बार किचन को गंदा रखने की वजह से आपके बीमार होने की संभावना भी बढ़ जाती है.
गलत भाषा का प्रयोग
चाणक्य नीति के अनुसार आपकी बोली या फिर भाषा में काफी ज्यादा ताकत होती है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको अपने भाषा पर कंट्रोल रखना चाहिए. अगर आप गलत भाषा का प्रयोग करते हैं तो इसका असर सिर्फ रिश्तों पर नहीं पड़ता है बल्कि आपकी किस्मत और पैसों पर भी पड़ता है. अगर आप गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जीवन में कभी भी सफलता और समृद्धि नहीं मिल सकती है. इस तरह के लोग अपने हाथों से अपनी किस्मत को बर्बाद कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों को पैर लगाने वाला जीवनभर भोगता है दुख और पीड़ा, पापियों की श्रेणी में होता है शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.