Chanakya Niti: जीवन होगा बर्बाद और खाली रहेगी जेब, 20 की उम्र के बाद इन आदतों का जरूर करें त्याग
Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसी आदतों का जिक्र किया गया है जिन्हें हर इंसान को त्याग देना चाहिए. अगर इन आदतों से समय रहते छुटकारा न पाया जाए तो ऐसे में आपकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है और साथ ही आपकी जेब भी खाली रह जाती है.
By Saurabh Poddar | July 9, 2025 6:44 PM
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लोग इन्हें अक्सर कौटिल्य या फिर विष्णुगुप्त के नाम से भी जानते है. भारत के प्राचीनतम और सबसे प्रभावशाली विद्वानों में से एक थे. वे न केवल एक महान अर्थशास्त्री, शिक्षक और कूटनीतिज्ञ थे, बल्कि उन्होंने ‘चाणक्य नीति’ नामक ग्रंथ के माध्यम से जीवन के हर पहलू को सरल, सटीक और प्रभावशाली तरीके से समझाया है. अपनी नीति में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी आदतों का भी जिक्र किया है जिन्हें किसी भी इंसान को 20 की उम्र के बाद छोड़ देना चाहिए. अगर आप समय रहते इन आदतों से छुटकारा नहीं पाते हैं तो आपका जीवन बुरी तरह से बर्बाद होता है और आपकी जेब भी खाली रह जाती है. तो चलिए इन आदतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
समय की न करें बर्बादी
आचार्य चाणक्य की अगर मानें तो आपको 20 की उम्र के बाद हर कीमत पर समय की बर्बादी करने से बचना चाहिए. बता दें 20 की उम्र के बाद आपके लिए समय और भी ज्यादा कीमती हो जाता है. ऐसे में अगर आप समय रहते सुधरते नहीं है तो आने वाले समय आपको सिर्फ पछताना पड़ता है.
अगर आप आलस करते हैं तो यह बात तय है कि आपको जीवन में कभी भी सफलता नहीं मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आलस को हमेशा से इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको मेहनत करनी चाहिए और आलस से जितनी हो सके दूरी बना लेनी चाहिए.
पैसों की न करें बर्बादी
चाणक्य नीति के अनुसार आपको हर कीमत पर पैसों की बर्बादी करने से बचना चाहिए. अगर आप पैसों को सोच-समझकर खर्च नहीं करते हैं तो आपका आने वाला जीवन आर्थिक समस्याओं के बीच बीतने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जो भी इंसान पैसों को बेवजह खर्च करता है वह आर्थिक तौर पर कभी भी स्थिर नहीं हो पाता है.