Chanakya Niti: चाणक्य की नजर में आदर्श पत्नी कौन? जानिए चौंकाने वाली बातें
Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया है कि आदर्श पत्नी कैसी होनी चाहिए. तो आइये जानते हैं कि चाणक्य की नजर में कौन-सी बातें एक आदर्श पत्नी को परिभाषित करती हैं.
By Shubhra Laxmi | May 19, 2025 9:00 AM
Chanakya Niti: चाणक्य, जिन्हें आचार्य चाणक्य या विष्णुगुप्त भी कहा जाता है, नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता माने जाते हैं. उन्होंने जीवन के हर पहलू को लेकर गहरी बातें कहीं हैं, जो आज भी उतनी ही सटीक और उपयोगी हैं. चाणक्य नीति में पत्नी के गुणों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. एक पत्नी सिर्फ जीवनसाथी नहीं होती, बल्कि पूरे परिवार की नींव होती है. अगर पत्नी समझदार, संस्कारी और सच्चरित्र हो, तो जीवन सुखमय बन जाता है. लेकिन अगर पत्नी में गलत आदतें हों, तो घर का माहौल भी बिगड़ सकता है. इसलिए चाणक्य ने बताया है कि आदर्श पत्नी कैसी होनी चाहिए. तो आइये जानते हैं कि चाणक्य की नजर में कौन-सी बातें एक आदर्श पत्नी को परिभाषित करती हैं.
पत्नी का चरित्र अच्छा होना चाहिए
चाणक्य कहते हैं कि पत्नी का चरित्र साफ-सुथरा होना चाहिए. वह सच्ची, ईमानदार और भरोसेमंद होनी चाहिए. अगर उसका मन और काम में फर्क होगा, तो पति का जीवन दुखी हो सकता है.
पति का साथ देने वाली होनी चाहिए
एक अच्छी पत्नी हर सुख-दुख में पति का साथ देती है. वह सिर्फ अच्छे समय में नहीं, मुश्किल समय में भी पति के साथ खड़ी रहती है. ऐसे में परिवार मजबूत बनता है.
चाणक्य कहते हैं कि पत्नी को शांत स्वभाव की और समझदार होना चाहिए. जो हर बात पर गुस्सा न करे, बल्कि शांति से बात समझे और हल निकाले. झगड़ालू स्वभाव रिश्ते को बिगाड़ देता है.
धर्म और संस्कारों को मानने वाली हो
पत्नी को धर्म, परंपरा और संस्कारों का सम्मान करने वाली होनी चाहिए. ऐसे गुण घर को मंदिर जैसा बनाते हैं. इससे बच्चों पर भी अच्छा असर पड़ता है.
खर्च और घर संभालने में समझदार हो
अच्छी पत्नी वो होती है जो खर्च को सही ढंग से चलाए. वह फिजूलखर्ची न करे और जरूरत के हिसाब से पैसा बचाए. इससे घर का भविष्य सुरक्षित रहता है.