खुद को समझते हैं समझदार
चाणक्य नीति के अनुसार जो मूर्ख लोग होते है वे खुद को दूसरों से ज्यादा समझदार समझते हैं. इन लोगों को लगता है कि दुनिया में यहीं लोग सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं. अगर आपमें यह आदत है तो आपको इसे जितनी जल्दी हो सके सुधार लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अपने साथ बर्बादी लेकर आपके घर आते हैं ये लोग, बुलाने से पहले सौ बार सोचें
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर
खुद की तारीफ करना
चर्या चाणक्य के अनुसार जो मूर्ख लोग होते हैं वे हर बात पर खुद की तारीफ करते रहते हैं. इन्हें ऐसा लगता है कि इस संसार में वे सबसे ज्यादा बेहतरीन हैं.
अपमानजनक व्यवहार
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग मूर्ख होते हैं उनमें एक यह भी आदत होती है कि वे दूसरों से हमेशा ही रूखा और अपमानजनक व्यवहार करते हैं. ये लोग दूसरों को हमेशा ही खुद से नीचे समझते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी पत्नी, भाई और गुरु से आज ही बना ले दूरी, आचार्य चाणक्य ने बताया कारण
राय और सोच थोपने की कोशिश
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो मूर्ख लोग होते हैं उनकी एक यह आदत होती है कि वे जहां भी जाते हैं वहां अपनी राय और सोच को दूसरों के सामने रखने और थोपने लग जाते हैं.
घमंड में रहना
चाणक्य नीति के अनुसार जो मूर्ख लोग होते हैं वे हमेशा ही घमंड में रहते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि दुनिया में वे सबसे बेस्ट हैं लेकिन, आलास में कोई उन्हें पूछता भी नहीं है. इन लोगों को दुनिया जीरो की नजर से देखती है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: बर्बाद हो जाता है इन संकेतों को नजरअंदाज करने वाला इंसान, आर्थिक संकटों के बीच बिताना पड़ता है जीवन