Chanakya Niti: ऐसे घरों से नाराज रहती हैं धन की देवी लक्ष्मी
Chanakya Niti: इस लेख में आपको यह बताने के प्रयास किया जा रहा है कि आचार्य चाणक्य के अनुसार वो कौन-सी ऐसी परिस्थितियां होती हैं, जिससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
By Tanvi | September 3, 2024 10:52 PM
Chanakya Niti: माता लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है. जिन लोगों के जीवन में धन की कमी होती है, उन्हें माता लक्ष्मी की आराधना करने की सलाह दी जाती है. कुछ ऐसे घर होते हैं, जहां माता लक्ष्मी की कृपा पहले से होती हैं और अगर उस घर में ऐसे कुछ काम होने लगे जो उचित ना हो तो, उनके घर से माता लक्ष्मी भी स्वयं चली जाती है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में ऐसी ही कुछ स्थितियों के बारे में बतलाया है. चाणक्य की नीतियां अपने सटीक जवाबों और सीधे निर्देशों के लिए जानी जाती है, जो मनुष्यों को यह बताती है कि उन्हें सुखी जीवन जीने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इस लेख में आपको यह बताने के प्रयास किया जा रहा है कि आचार्य चाणक्य के अनुसार वो कौन-सी ऐसी परिस्थितियां होती हैं, जिससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
जहां भूखों को खाना नहीं खिलाया जाता
आचार्य चाणक्य का मानना है कि ऐसे घर जहां भूखों को खाना नहीं खिलाया जाता है, उस घर से माता लक्ष्मी नाराज रहती हैं, क्योंकि एक भूखे इंसान को खाना खिलाने से ज्यादा पुण्य का काम कुछ नहीं होता है, इसलिए जो लोग भूखे लोगों के दर्द को ना समझ कर उनका अनादर करते हैं, माता लक्ष्मी उनसे नाराज रहती हैं.
चाणक्य नीति के अनुसार माता लक्ष्मी ऐसे घर से स्वयं चली जाती है, जहां अनाज का सम्मान नहीं किया जाता है यानि अनाज को फेंका जाता है या उसका ठीक प्रकार से भंडारण नहीं किया जाता है, क्योंकि जिन लोगों के नसीब में अनाज होता है, वो बहुत किस्मत वाले समझे जाते हैं और जब ऐसे किस्मत वाले लोग अनाज का अनादर करते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
पति पत्नी के बीच विवाद होता है
आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा घर जहां पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता है, उस घर से माता लक्ष्मी नाराज रहती हैं, क्योंकि ऐसे घर में हमेशा अशान्ति का महौल बना रहता है.