Chanakya Niti: इन लोगों के साथ रहना होता है मृत्यु के समान
Chanakya Niti: इस लेख में आपको उन तीन लोगों के बारे में बतलाया गया है, जिनके बारे में आचार्य चाणक्य का कहना है कि ऐसे लोगों के साथ जीवन जीना मृत्यु के समान होता है.
By Tanvi | August 3, 2024 10:48 PM
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को लोग उनकी सटीक नीतियों के कारण काफी पसंद करते हैं. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने बहुत कम शब्दों में कई जटिल प्रश्नों का उत्तर दे दिया है. उनके नीति शास्त्र में आपको कई ऐसी बातों का जवाब मिल जाएगा, जिसे कई इंसान अपनी पूरी जिन्दगी में भी नहीं खोज पाते हैं. आचार्य चाणक्य की बातें कई तरह से लोगों का मार्गदर्शन करने का काम करती है और लोगों को सही और गलत के बीच का फर्क भी बतलाती है. इस लेख में आपको यह बताया गया है कि आचार्य चाणक्य ने किन 3 लोगों के बारे में ये बात कही है कि अगर आप ऐसे लोगों के साथ रह रहें है तो आपका जीवन मृत्यु के समान है.
झूठा मित्र
आचार्य चाणक्य का यह मानना है कि किसी झूठे मित्र के साथ रहना मृत्यु के बराबर ही होता है. मित्र वह व्यक्ति होता है, जिससे हमेशा चाहे सुख का समय हो या दुख का समय, साथ रहने की उम्मीद की जाती है और अगर ऐसे में आपका दोस्त कपटी और झूठा निकल जाए, तो आपको ऐसा महसूस होने लगता है जैसे कि आप जीवन में बिल्कुल अकेले हैं और ऐसी स्थिति में जीवन मृत्यु के जैसा ही लगने लगता है.
आचार्य चाणक्य की नीतियों के अनुसार यदि किसी को ऐसे जीवन साथी के साथ रहना पड़ रहा है, जो उसे कष्ट देता है और उसे जीवन जीने में सहयोग नहीं करता है, तो ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मुत्यु जैसा ही प्रतीत होता है.
गद्दार नौकर
आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा नौकर जो अपने मालिक के प्रति वफादार ना हो, वो बिल्कुल एक सांप की तरह होता है, जिसमें बहुत अधिक मात्रा में जहर भरा होता है और वह इस जहर से अपने मालिक को कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए ऐसे नौकर के साथ रहना भी मृत्यु के बराबर ही माना जाता है.