Chanakya Niti: बिना सोचे उड़ा देते हैं पैसे तो आचार्य चाणक्य की ये नीति है आपके लिए

पैसों की तंगी से बचना है? तो आज ही अपनाएं आचार्य चाणक्य की यह नीति जो बताती है कि बिना योजना के धन खर्च करना, जीवन को अस्थिर बना सकता है. जानें क्यों जरूरी है धन का सही नियोजन.

By Pratishtha Pawar | June 24, 2025 6:15 AM
an image

Chanakya Niti: आज के समय में लोग कमाते तो बहुत हैं लेकिन पैसों को कैसे और कहाँ खर्च करना है, इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. बिना योजना के खर्च किया गया धन कब और कैसे समाप्त हो जाता है, इसका अंदाज़ा भी नहीं लगता. ऐसे में आचार्य चाणक्य की यह नीति आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उनके समय में थी.

Chanakya Niti for Money: आचार्य चाणक्य की नीति

बिना योजना के जीवन और धन का व्यय, बिना पतवार की नाव जैसा है.

– आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य, जिनकी नीतियां आज भी जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती हैं, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिना योजना के धन का व्यय उसी प्रकार होता है जैसे बिना पतवार के नाव. वह नाव जो किसी भी दिशा में बह सकती है, जिसकी कोई मंजिल तय नहीं होती.

Importance of Financial Planning: क्यों जरूरी है धन का नियोजन?

  1. जीवन अनिश्चितताओं से भरा है. बीमारी, दुर्घटना, नौकरी छूटना जैसी परिस्थितियों में अगर धन का संचय नहीं किया गया हो, तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं.
  2. बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदना या रिटायरमेंट जैसी आवश्यकताओं के लिए अगर पहले से धन नियोजित न किया जाए तो ये सपने अधूरे रह जाते हैं.
  3. बिना योजना के खर्च करने से अक्सर लोग कर्ज में डूब जाते हैं. जबकि सही फाइनेंशियल प्लानिंग से आप कर्ज की ज़रूरत को काफी हद तक टाल सकते हैं.
  4. आर्थिक अस्थिरता का सीधा असर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. धन का सही नियोजन आपको आत्मविश्वास और मानसिक शांति प्रदान करता है.

Indian Money Saving Tips : धन नियोजन कैसे करें?

  • हर महीने आय और व्यय का लेखा-जोखा रखें.
  •  आय का एक निश्चित हिस्सा बचत के लिए अलग रखें.
  • फिक्स्ड डिपॉज़िट, म्युचुअल फंड, SIP या सोना जैसी योजनाओं में निवेश करें.
  • हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस आपके और परिवार के लिए सुरक्षा कवच है.
  • फिजूल खर्ची से बचें. आवश्यक और अनावश्यक खर्चों के बीच फर्क करें.


आचार्य चाणक्य की यह नीति एक चेतावनी भी है और एक मार्गदर्शन भी. अगर आप चाहते हैं कि जीवन की नाव सही दिशा में आगे बढ़े और आर्थिक तंगी से दूर रहें, तो आज से ही धन का सही नियोजन शुरू करें. क्योंकि बिना योजना के किया गया कोई भी कार्य, सिर्फ समय और संसाधनों की बर्बादी है.

Also Read: Chanakya Niti: दुनिया में इससे बढ़कर कोई सुख नहीं- आचार्य चाणक्य से जानें क्या है वो चीज

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version