शादीशुदा पुरुषों को दूसरों की बीवी ज्यादा अच्छी क्यों लगती है?” चाणक्य नीति से जान ली वजह तो चौंक जाएंगे आप

Chanakya Niti: शादीशुदा पुरुष अक्सर अपनी पत्नी के बजाय किसी और महिला की ओर क्यों आकर्षित हो जाते हैं? इसका जवाब चाणक्य नीति में छिपा है. इस लेख में जानिए वे पांच प्रमुख कारण जिनसे एक पति अपनी पत्नी से दूर होने लगता है. कम उम्र में शादी, शारीरिक दूरी, बदलती प्राथमिकताएं, आत्म-नियंत्रण की कमी और गलत संगत. साथ ही जानें रिश्ते को बचाने के लिए क्या हैं सही उपाय."

By Sameer Oraon | July 15, 2025 9:29 PM
an image

Chanakya Niti: एक पुरानी कहावत आपने कभी न कभी जरूर सुनी होगी कि दूसरों की बीवी और पैसा सबको बड़ा लगता है. यह आज के समय में हमारे समाज की कड़वी सच्चाई है. इसका जीता जागता उदाहरण आप अपने आसपास जरूर देखा और सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल चाणक्य ने इस सवाल का जवाब बहुत पहले ही दे दिया था. आइए समझते हैं वह कौन से कारण हैं जो एक पति को अपनी पत्नी से दूर और किसी और की ओर आकर्षित ज्यादा आकर्षित करते हैं.

जब कम उम्र में हो गयी है शादी

घर वालों के पारिवारिक दबाव या अपरिपक्वता के कारण जो लड़के कम उम्र में शादी करते हैं वो अक्सर इन चीजों से गुजरते हैं. क्योंकि वे उस वक्त मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार नहीं होते. करियर, महत्वाकांक्षाएं और नई दुनिया की चाह उन्हें धीरे-धीरे बदलने लगती है. यही असंतुलन बाद में उन्हें बाहरी आकर्षण की ओर धकेलता है.

Also Read: Chanakya Niti: जब अपनी परछाई भी छोड़ दे साथ तो याद रखें चाणक्य की ये बातें, किस्मत बदलने की खुद में आ जाएगी ताकत

शारीरिक संबंधों में कमी

कई बार ऐसा होता है कि समय के साथ पति-पत्नी के बीच शारीरिक या भावनात्मक जुड़ाव कमजोर हो जाता है. धीरे-धीरे उन दोनों का रिश्ता खोखला हो जाता है. बहुत बार यह मुद्दा शर्म या संकोच के कारण बातचीत में नहीं आता और यही चुप्पी दूरी बन जाती है.

बच्चों के बाद बदली प्राथमिकताएं

बच्चे के जन्म के बाद पत्नी की प्राथमिकताएं बदलना स्वाभाविक है. इस वजह से पति खुद को उपेक्षित महसूस करने लगता है. ऐसी स्थिति में वह भावनात्मक या शारीरिक संतुलन बाहर तलाशने लगता है. यह अस्थायी होता है, लेकिन बातचीत और समझदारी से सुलझाया जा सकता है.

विदेशी या नई महिलाओं की ओर आकर्षण

चाणक्य ने कहा है कि इंसान का मन चंचल होता है और अगर उसे कहीं और नया, रोमांचक या आकर्षक है लगता है तो वह वहीं भागता है. लेकिन यह आकर्षण स्थायी नहीं होता. अक्सर इसका अंत पछतावे में होता है.

आत्म-नियंत्रण की कमी और गलत संगत

चाणक्य मानते थे कि आत्मनियंत्रण ही सबसे बड़ी जीत है. जब किसी पुरुष के पास संयम नहीं होता, या वह गलत माहौल में रह रहा हो, तो वह दूसरे संबंधों की ओर भागने लगता है.

तो क्या है समाधान?

  • रिश्तों में संवाद को कभी न मरने दें.
  • छोटी-छोटी बातें, प्यार भरे इशारे और समझदारी ही रिश्ते को मजबूत बनाती हैं.
  • अगर कोई दूरी आ रही है, तो उससे भागने के बजाय आपस में बैठकर बात करना ज्यादा बेहतर होता है. कई बार देखा जाता है कि इसके बाद रिश्ता फिर से बेहतर हो जाता है.

Also Read: Chanakya Niti: बाइसेप्स वालों को नहीं, ऐसे लड़कों को दिल दे बैठती हैं महिलाएं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version