कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? चाणक्य ने बताया मदद करने का असली नियम

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी हजारों साल पहले थीं. दूसरों की मदद करना अच्छी बात है, लेकिन चाणक्य के अनुसार इसमें एक गलती बहुत भारी पड़ सकती है. जानें क्या है वो गलती.

By Sameer Oraon | July 25, 2025 4:37 PM
an image

Chanakya Niti: दुनिया में एक दूसरे का सहयोग करना और लेना बहुत जरूरी है. क्योंकि जिंदगी एक दूसरे के आपसी मदद से ही चलती है. लेकिन मदद करने के दौरान कुछ ऐसी गलतियां भी हैं जिसे लोगों को नहीं करना चाहिए. भले वो गलती छोटी ही होती है लेकिन ये इंसान को बहुत बड़ा जख्म दे जाती है. आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातें बतायी है जो हमें मदद करते समय नहीं करनी चाहिए.

भावनाओं में बहकर न करें किसी की सहायता

आचार्य चाणक्य के अनुसार, बिना सोचे समझे किसी भी व्यक्ति की मदद नहीं करनी चाहिए. जो व्यक्ति केवल भावनाओं में बहकर दूसरों की सहायता करता है वो कई बार खुद ही संकट में फंस जाता है. अथार्त अगर आप बिना उसकी परिस्थिति का आकलन किये बगैर, बस दया या रिश्ते के नाम पर किसी की मदद कर देते हैं, तो वो व्यक्ति बाद में आपका ही नुकसान कर सकता है. खासकर तब, जब सामने वाला आपकी भलमनसाहत का फायदा उठाने की नीयत रखता हो.

Also Read: Chanakya Niti: जिस दिन आप चाणक्य की ये 3 बातें अपनाएंगे, उसी दिन से आपकी किस्मत बदलना शुरू हो जाएगी

कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए?

चाणक्य स्पष्ट रूप से कहते हैं कि मदद करने से पहले यह जरूर सोचें कि सामने वाला उसके योग्य है या नहीं. कई बार लोग केवल सहानुभूति बटोरकर दूसरों से सहायता लेते हैं लेकिन बाद में धोखा दे देते हैं.

दूसरों की मदद करते समय इन बातों को जरूर रखें

  • मदद करने से पहले व्यक्ति के स्वभाव और नीयत को समझें
  • बार-बार मदद मांगने वाले लोगों से सावधान रहें.
  • किसी की सहायता अपनी क्षमता से बाहर जाकर न करें.
  • रिश्ते, दोस्ती या दबाव में आकर बिना जांच-पड़ताल के मदद न करें.

भावनात्मक निर्णय से बचें

चाणक्य कहते हैं कि एक समझदार व्यक्ति वह होता है जो सिर्फ भावना नहीं, बुद्धि से भी काम ले. अगर आप सिर्फ दिल से काम लेंगे, तो लोग उसका फायदा उठाकर आपको मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: इन 3 आदतों से बनता है इंसान राजा या रंक, जानिए क्या कहती है नीति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version