चुनौती के रूप में लें अपमान को
अगर कोई आपको अपमानित करता है तो आपको उसकी बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए. अगर कोई आपको अपमानित कर रहा है तो उसकी बातों को एक मोटिवेशन की तरह इस्तेमाल करें और खुद को मजबूत बनाएं. जब आप ऐसा करते हैं तो सामने वाला आपके सामने घुटने तक टेक देता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अपने ही घर को श्मशान बना देती हैं इस तरह की महिलाएं, छीन लेती है परिवार की खुशियां
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
सफलता से दें अपमान का जवाब
आचार्य चाणक्य के अनुसार अपमान करने वाले को चुप कराने का सबसे आसान तरीका है सफलता. जब आप जीवन में काफी ज्यादा सफल हो जाते हैं तो ऐसे में जो इंसान आपकी बेइज्जती करता है वह भी आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाता है और साथ ही उसे अपनी करतूत का दुख भी होता है.
दूरी बनाना भी है एक ऑप्शन
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग आपकी बेइज्जती करते हैं या फिर बार-बार आपको अपमानित करते हैं वे लोग खुद भी अंदर से काफी ज्यादा दुखी होते हैं. आपको जितनी जल्दी हो सके इन लोगों से दूर हो जाना चाहिए. ऐसा करने में ही आपकी भलाई है.
अच्छे व्यवहार से कराएं चुप
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर कोई भी आपकी बेइज्जती कर रहा है तो आपको क्रोध में या फिर जल्दबाजी में आकर उसकी बातों का जवाब नहीं देना चाहिए. पहले खुद को शांत कर लें और एक मधुर वाणी का इस्तेमाल कर सामने वाले को जवाब दें. जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी बेइज्जती करने वाले को खुद में बुरा महसूस होने लगेगा.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: माता-पिता की इन गलतियों से बर्बाद हो जाता है बच्चे का जीवन, जान ले वर्ना हो जाएगी देर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.