Chanakya Niti: क्या आप भी रिश्तों में वही गलती कर रहे हैं, जिससे दूर हो जाते हैं अपने?

Chanakya Niti: क्या आप भी वही गलती कर रहे हैं जिसकी वजह से अपने आपसे दूर हो रहे हैं? जानिए चाणक्य के अनुसार रिश्तों को तोड़ने वाली सबसे बड़ी गलतियां.

By Shubhra Laxmi | June 28, 2025 9:05 AM
an image

Chanakya Niti: कभी आपने सोचा है कि कुछ रिश्ते बिना वजह क्यों टूट जाते हैं? वो लोग जो कभी सबसे करीब थे, अचानक दूर क्यों हो जाते हैं? हम सोचते हैं कि हमने कुछ गलत नहीं किया, लेकिन कहीं न कहीं ऐसी बातें जरूर होती हैं जो दिलों को चोट पहुंचाती हैं. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में साफ कहा है की रिश्तों में कुछ आदतें जहर की तरह काम करती हैं. ये आदतें धीरे-धीरे अपने ही लोगों को हमसे दूर कर देती हैं. क्या आप भी वही गलती कर रहे हैं जिसकी वजह से अपने आपसे दूर हो रहे हैं? जानिए चाणक्य के अनुसार रिश्तों को तोड़ने वाली सबसे बड़ी गलतियां.

Chanakya Niti: हर बात में दोष निकालना

अगर आप हर समय सामने वाले की गलतियों को ही देखते हैं, तो रिश्ता कमजोर हो जाता है. चाणक्य के अनुसार, लगातार आलोचना से प्रेम की जगह दूरी पैदा होती है. किसी भी इंसान में कमियां हो सकती हैं, लेकिन उन्हें प्यार से सुधारना चाहिए. बार-बार टोकने से सामने वाला आपकी बातों से दूर हो सकता है.

Chanakya Niti: क्रोध में लिए फैसले

गुस्से में लिया गया एक फैसला सालों का रिश्ता तोड़ सकता है. चाणक्य कहते हैं कि क्रोध सबसे बड़ा शत्रु होता है, खासकर अपने लोगों के लिए. रिश्तों में जब भी कोई बात बिगड़े, तो शांत दिमाग से सोचें. कुछ समय बाद बात करें, लेकिन गुस्से में कोई बड़ा कदम न उठाएं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिंदगी में कौन अपना है कौन पराया? चाणक्य की नीतियां बताती हैं सच्चाई

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 3 आदतों की वजह से जीवनभर कंगाल? चाणक्य की सच्चाई सुनो

Chanakya Niti: जरूरत से ज्यादा उम्मीदें

रिश्तों की सबसे बड़ी गलती होती है – बिना कहे उम्मीदें पाल लेना. जब सामने वाला उन्हें पूरा नहीं करता, तो दुख होता है. चाणक्य कहते हैं, अपेक्षाएं कम रखें, सम्मान ज्यादा दें. इससे रिश्ते में खटास नहीं आएगी और आपसी समझ बढ़ेगी.

Chanakya Niti: बातें छिपाना या झूठ बोलना

चाणक्य के अनुसार, सत्य ही सबसे बड़ा हथियार होता है, खासकर रिश्तों में. अगर आप बार-बार बातें छिपाते हैं या झूठ बोलते हैं, तो भरोसा खत्म हो जाता है. एक बार टूटा हुआ भरोसा फिर से नहीं जुड़ता. इसीलिए, बात चाहे जैसी भी हो, उसे साफ-साफ कहना बेहतर होता है.

Chanakya Niti: दूसरों की बातों में आना

रिश्तों में सबसे बड़ी भूल होती है – बाहरी लोगों की बातों को महत्व देना. चाणक्य कहते हैं कि जब तक आप खुद किसी रिश्ते को नहीं समझते, तब तक किसी तीसरे की बातों पर भरोसा न करें. इससे मन में शक पैदा होता है और प्यार की जगह दूरियां बन जाती हैं. समझदारी यही है कि पहले अपने दिल और सामने वाले की बात सुनें.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शादीशुदा जिंदगी में इन बातों को नजरअंदाज किया तो पछताओगे

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर जीवन में कंगाल नहीं होना चाहते तो इन गलतियों से बचें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version