Chanakya Niti: सफलता या बर्बादी? चाणक्य की एक नीति तय करेगी आपका भविष्य

Chanakya Niti: आइये जानते हैं चाणक्य की एक खास नीति जो आपके जीवन की दिशा तय करती है.

By Shubhra Laxmi | May 31, 2025 9:51 AM
feature

Chanakya Niti: हर इंसान चाहता है कि उसका जीवन सफल हो, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो सफलता की दिशा में सही कदम उठाते हैं. आचार्य चाणक्य ने सदियों पहले जो नीतियां बताईं, वे आज भी उतनी ही प्रभावशाली हैं. उन्होंने कहा था कि एक सही निर्णय, एक सही सोच और एक सही समय का उपयोग, यही तय करता है कि आप सफलता की ओर बढ़ेंगे या बर्बादी की ओर. कई बार हम छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन वही गलतियां हमारे पूरे भविष्य को प्रभावित कर देती हैं. तो आइये जानते हैं चाणक्य की एक खास नीति जो आपके जीवन की दिशा तय करती है.

“कालो न याति न लौटति किंचित्,
यत् कालगतं तद् विनष्टमेव.
कालस्य कर्तव्यम् अवेक्ष्य कार्यं,
न हि कालः पुनरायाति कश्चित्.”

समय की कद्र करने वाला ही आगे बढ़ता है

आचार्य चाणक्य ने कहा था कि समय सबसे बड़ी पूंजी है. जो इंसान अपने समय का सही उपयोग करता है, वो धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ता है. जब बाकी लोग आलस कर रहे होते हैं, तब समय का सही उपयोग करने वाला व्यक्ति खुद को निखार रहा होता है. अगर हम हर दिन कुछ नया सीखें, सही समय पर काम पूरा करें और समय का सम्मान करें, तो जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. चाणक्य की ये नीति आज भी उतनी ही सटीक है. समय को गंवाने वाला हमेशा पछताता है.

टालमटोल करने वाला खो देता है हर अवसर

जो लोग अपने काम को कल पर टालते हैं, वो अक्सर जीवन में पीछे रह जाते हैं. चाणक्य ने स्पष्ट कहा था कि जो काम आज हो सकता है, उसे कभी कल पर मत टालो. क्योंकि समय एक बार निकल गया तो वापस नहीं आता. टालमटोल करने की आदत आपके सपनों के बीच सबसे बड़ी रुकावट बनती है. जो व्यक्ति हर काम को तुरंत और योजना के साथ करता है, वही आने वाले कल को बेहतर बना पाता है. इसीलिए, अगर आप बर्बादी से बचना चाहते हैं, तो चाणक्य की इस नीति को अपने जीवन में जरूर अपनाएं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य ने कहा था, इन 3 लोगों से रिश्ते संभालकर रखो, वरना पछताना पड़ेगा

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर जीवन में असफल हो रहे हैं, तो चाणक्य की ये बातें जरूर पढ़ें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version