कितनी होगी आयु
आचार्य चाणक्य की अगर मानें तो जब किसीका जन्म होता है तो यह बात पहले ही तय हो जाती है कि उसकी आयु कितनी होगी. आप चाहकर भी कभी अपनी आयु को बदल नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसों और इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं ये गलतियां, दुख में बीतेगा जीवन
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
कैसे होंगे उसके कर्म
आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी इंसान के कर्म कैसे होंगे इस बात का फैसला उसके जन्म से पहले ही हो जाता है. बता दें यहीं कर्म होते हैं जो जीवन में उसके सुख और दुखों का फैसला करते हैं. इस जन्म में कोई भी इंसान कैसा काम करेगा इस बात का फैसला पिछले जन्म में ही हो चुका होता है.
कितना होगा पैसा और कितनी मिलेगी शिक्षा
चाणक्य नीति के अनुसार जब एक बच्चा अपनी मां के पेट में होता है तभी इस बात का फैसला हो चुका होता है कि उसे जीवन में कितने पैसे मिलेंगे और वह कितनी दूर तक पढ़ाई करेगा. एक बार यह तय हो जाए तो लाख कोशिशों के बावजूद इसे बदला नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर किसी महिला में हों ये गुण तो हर पुरुष हो जाता है उसका दीवाना, आखिरी सांस तक रहना चाहते हैं साथ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.