अपराधी से सभी करते हैं नफरत
आचार्य चाणक्य के अनुसार समाज उस इंसान से हमेशा से नफरत करता है जिसका स्वभाव अपराधियों वाला हो या फिर जो किसी भी तरह के अपराध में शामिल हो.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?
दूसरों के प्रति गलत सोच रखने वाले
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप एक ऐसे स्त्री या पुरुष हैं जो दूसरों के प्रति गलत सोच या फिर भावना रखते हैं तो समाज कभी आपकी इज्जत नहीं करेगा. इस तरह के लोगों पर समाज हमेशा थूकता है और इनसे दूरी बनाकर हे रहना चाहता है.
जो दूसरों का करते हैं अपमान
चाणक्य नीति के अनुसार अगर आप एक ऐसे इंसान हैं जो हमेशा दूसरों की बेइज्जती करते रहते हैं या फिर दूसरों का अपमान करता है. इस तरह के लोगों के सभी दुश्मन हो जाते हैं और हर कोई इनसे सिर्फ नफरत ही करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे माता-पिता ही बनते हैं अपने बच्चे के सबसे बड़े दुश्मन! क्या आप भी कर रहे हैं ये 3 खतरनाक गलतियां?
लालची लोगों से नफरत
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप एक लालची व्यक्ति हैं तो यह समाज आपको कभी इज्जत नहीं करेगा. लालची लोगों के बारे में यह बात स्पष्ट होती है कि वे अपने फायदे के लिए किसी का भी इस्तेमाल कर सकता है.
बिना बुलाये पहुंच जाने वाले से
चाणक्य नीति के अनुसार जो भी इंसान बिना बुलाये कहीं भी पहुंच जाता है समाज उसकी कभी इज्जत नहीं करता है. ये लोग जब भी कहीं जाते हैं सभी इनपर हंसना शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों को पैर लगाने वाला जीवनभर भोगता है दुख और पीड़ा, पापियों की श्रेणी में होता है शामिल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.