लालची लोगों से रहें दूर
चाणक्य नीति के अनुसार आपको हर कीमत पर लालची लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं वे सिर्फ अपने फायदे के बारे में ही सोचते हैं. इस तरह के लोगों से जब आप दोस्ती रखते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है. इस तरह के लोग मुसीबत में कभी आपका साथ नहीं देते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: किसी में आपकी बेइज्जती करने की नहीं होगी ताकत, गांठ बांध लें चाणक्य की ये बातें
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: सामने वाला आपकी बार-बार कर रहा है बेइज्जती? इस तरह हमेशा के लिए बंद कर दें उसका मुंह
जिन्हें काफी ज्यादा गुस्सा आता हो
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको जीवन में कभी भी ऐसे इंसान से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आता हो. इस तरह के लोगों के साथ दोस्ती आपके जीवन में सिर्फ और सिर्फ तनाव और विवाद लेकर आता है. जिन लोगों को गुस्सा काफी ज्यादा आता है उन लोगों के साथ दोस्ती आपके मानसिक शांति को बिगाड़ सकती है.
झूठ बोलने वाले लोगों से रखें दूरी
आचार्य चाणक्य की अगर मानें तो आपको झूठ बोलने वाले लोगों से दूरी बरकरार रखनी चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपके भरोसे के काबिल नहीं होते हैं. जब आप इस तरह के लोगों के साथ रहते हैं तो ऐसे में समाज की नजरों में आप भी गिर जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन चीजों की वजह से दुनिया के सामने झुक जाता है आपका सिर, हर कदम पर होती है बेइज्जती
मूर्ख लोगों से बनाएं दूरी
चाणक्य नीति के अनुसार आपको मूर्ख व्यक्ति या फिर जिनके पास दिमाग की कमी हो उनके साथ कभी भी दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. इस तरह के लोगों से आपको कुछ भी सीखने को नहीं मिलता है. इस तरह के लोगों के साथ रहकर आप सिर्फ अपने समय और एनर्जी को बर्बाद करते हैं.
जो दूसरों की करते हों आलोचना
आपको उन लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो बात-बात पर दूसरों की गलतियां निकालते हैं या फिर हर चीज में सिर्फ कमी ढूंढते रहते हैं. इस तरह के लोगों के साथ रहना आपके आत्मविशवास को कमजोर करता है. इस तरह के लोगों के साथ दोस्ती रखना आपको मानसिक तौर पर थका देता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य नीति की ये बातें खोल देंगी सफलता का हर दरवाजा, देखते ही देखते बदलने लगेगी किस्मत