Chanakya Niti: पैसा आता है, मगर रुकता क्यों नहीं? चाणक्य की ये नीति खोल देगी राज
Chanakya Niti: इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि चाणक्य के अनुसार पैसा क्यों नहीं रुकता और कैसे उसकी बातों को अपनाकर हम अपने धन को बचा सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | May 15, 2025 9:54 AM
Chanakya Niti: हर इंसान चाहता है कि उसके पास अच्छा पैसा हो, जिससे वह अपने और अपने परिवार का जीवन आराम से जी सके. हम दिन-रात मेहनत करते हैं, पैसा कमाते हैं, लेकिन फिर भी महीने के अंत तक जेब खाली क्यों हो जाती है? पैसा आता है, लेकिन रुकता नहीं, यही सबसे बड़ी चिंता है. क्या आपने कभी सोचा है कि इसका कारण क्या हो सकता है? महान विचारक और नीतिशास्त्री चाणक्य ने बहुत पहले ही इस सवाल का जवाब दे दिया था. उनकी नीतियां आज भी उतनी ही सच्ची और उपयोगी हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि चाणक्य के अनुसार पैसा क्यों नहीं रुकता और कैसे उसकी बातों को अपनाकर हम अपने धन को बचा सकते हैं.
गलत खर्च
अगर हम बिना सोचे समझे पैसा खर्च करते हैं, तो वह जल्दी खत्म हो जाता है. जरूरत की जगह अगर हम शौक और दिखावे पर खर्च करें, तो बचत नहीं हो पाती है. ऐसे में थोड़ा-थोड़ा करके बहुत पैसा बेकार चला जाता है. इसलिए हर खर्च करने से पहले सोचना जरूरी है.
कुछ लोग दूसरों को दिखाने के लिए महंगी चीजें खरीदते हैं. इससे पैसा तो चला जाता है, लेकिन असली जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं. चाणक्य कहते हैं, जो लोग सिर्फ दिखावे के लिए जीते हैं, उनका धन जल्दी खत्म हो जाता है. साधारण जीवन और समझदारी से खर्च करना अच्छा होता है.
बचत की कमी
अगर हम कमाई का थोड़ा सा हिस्सा भी नहीं बचाते, तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है. चाणक्य कहते हैं, हमेशा कुछ पैसा बचाकर रखना चाहिए. कभी-कभी अचानक जरूरत पड़ सकती है, तब वही पैसा काम आता है. बचत करने से भविष्य सुरक्षित रहता है.