Chandra Grahan 2022 Live Stream: चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है. ऐसे में आप घर बैठे इस चंद्र ग्रहण का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. यहां देखें Chandra Grahan 2022 Live Stream.
Live Stream Credit: TimeAndDate
चंद्र ग्रहण शुरू हो चुका है. आप यहां चंद्र ग्रहण के पल-पल का नजारा घर बैठे देख सकते हैं. हालांकि भारत में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 08 नवंबर को शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. इस बार यह चंद्र ग्रहण भारत के अलावा उत्तरी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश हिस्से, पेसिफिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका, अटलांटिक और हिंद महासागर के क्षेत्रों दिखाई देगा.
Also Read: Chandra Grahan 2022 Time: चंद्र ग्रहण भारत में कितने बजे शुरू होगा, कहां, कब, कैसा आयेगा नजर? डिटेल जानें
भारत में इन जगहों में दिखेगा चंद्र ग्रहण
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण कल, यानी 08 नवंबर, मंगलवार को लगा है. विशेषज्ञों के अनुसार यह चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी क्षेत्रों में दिखाई देगा. रांची, पटना, गुवाहाटी, सिलिगुड़ी और कोलकाता के अलावा दिल्ली में भी चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई