जीवनसाथी के कार्यों पर गर्व महसूस करना
यदि कोई महिला अपने पति के कार्यों और उपलब्धियों पर गर्व महसूस करती है और उसकी गलतियों को सुधारने के लिए उसे प्रेरित करती है तो वह एक आदर्श पत्नी होती है.इस प्रकार की महिला परिवार में सुख और शांति लाती है और किसी भी घर को स्वर्ग बना देती है.
प्रत्येक परिस्थिति में साथ खड़ा रहना
जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं. लेकिन जब बुरा वक्त आता है तो अगर कोई महिला अपने जीवनसाथी के साथ खड़ी रहती है तो हर मुश्किल आसान हो जाती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस प्रकार की स्त्री के रहते किसी भी घर में संकट ज्यादा देर तक नहीं टिकता है.
रंग-रूप के बजाय गुणों पर ध्यान देना
आचार्य चाणक्य का मानना था कि एक ऐसी स्त्री जो अपने पति के रूप या धन के बजाय उसके गुणों को अहमियत देती है तो वह जीवनसाथी के साथ सच्ची व निष्ठावान होती है. यह स्त्री उम्र के हर पड़ाव में अपने पति से प्रेम करती है और उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है.
Also Read : Chanakya Niti : चाणक्य के अनुसार अमीर बनने के 8 सीक्रेट्स,जिससे घर में होता है लक्ष्मी का वास
जीवन में लक्ष्य रखना
चाणक्य नीति में यह भी कहा गया है कि वह महिला जो अपने जीवन में कोई स्पष्ट लक्ष्य रखती है और व्यर्थ की बातों में समय नहीं गंवाती वह आदर्श पत्नी साबित होती है.इस तरह की स्त्री अपने जीवनसाथी को भी सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है और घर में खुशहाली लाती है.
Also Read : Chanakya Niti for Successful Life : चाणक्य की सफलता पाने के 3 रहस्यमयी मंत्र, जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी