Chawal Ki Puri: चावल के आटे से बनाएं क्रिस्पी पूरियां, खाने में लगेंगी हल्की
Chawal Ki Puri: आज हम इस लेख में आपको चावल के आटे से पूरी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सब्जी या चटनी के साथ खा सकते हैं.
By Priya Gupta | July 20, 2025 1:23 PM
Chawal Ki Puri: गेहूं के आटे से आपने कई तरह की पूरी बनाई होंगी, लेकिन आज हम चावल के आटे से पूरी बनाने के बारे में बताएंगे. ये आलू के सब्जी के साथ बहुत ही टेस्टी लगती हैं. अगर आपने इसे एक बार बना लिया तो हर रोज बनाना चाहेंगे. ये रेसिपी जल्दी बनने के साथ, खाने में बहुत हल्की होती हैं. इसे आप बिना ज्यादा सामग्री के इस्तेमाल से भी आसानी से घर पर बना सकते हैं.
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में चावल का आटा लें, फिर इसमें नमक, जीरा, बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और मैश किया हुआ आलू डालें. इसमें धीरे-धीरे गरम पानी डालते हुए आटा गूंथें.
ध्यान रहें, आटा न ज्यादा सख्त हो न ज्यादा नरम. इसे ढककर 10 मिनट के लिए रख दें.
इसे आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें, फिर इन्हें बेलन से बेलकर छोटी-छोटी पूरियां बना लें.
अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, जब तेल अच्छी तरह गरम हो जाए, तो एक-एक करके पूरियां तलें. इसे आप दोनों तरफ से सुनहरी और कुरकुरी होने तल कर निकाल लें.
गरमागरम पूरियों को आप आलू के सब्जी या चटनी के साथ सबको परोसें.