Cheese Sandwich Recipe: शाम की भूख और बच्चों की टिफिन के लिए बनाएं टेस्टी चीज सैंडविच
Cheese Sandwich Recipe: एक सैंडविच ऐसा जो न सिर्फ आपके भूख को शांत करे, बल्कि हर बाइट में कमाल करे. इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है, और स्वाद में भी यह लाजवाब होता है. तो आइये जानते हैं की आप कैसे आसानी से और बहुत ही कम समय में यह चीज सैंडविच बना कर एन्जॉय कर सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | April 27, 2025 3:45 PM
Cheese Sandwich Recipe: मेल्टेड चीज का स्वाद और सैंडविच का स्टाइल, दोनों मिलकर एक खास स्वाद देते हैं. जब आपको एक ब्रेड के बीच में पिघली हुई चीज और सैंडविच का लाजवाब स्वाद मिले, तो कितनी खुशी होगी. एक सैंडविच ऐसा जो न सिर्फ आपके भूख को शांत करे, बल्कि हर बाइट में कमाल करे. यह चीज सैंडविच हर किसी के दिल को छू लेने वाला है, चाहे वो जल्दबाजी में सुबह के ब्रेकफास्ट के लिए हो, या फिर एक आरामदायक शाम को. यह बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है. इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है, और स्वाद में भी यह लाजवाब होता है. तो आइये जानते हैं की आप कैसे आसानी से और बहुत ही कम समय में यह चीज सैंडविच बना कर एन्जॉय कर सकते हैं.
सबसे पहले, एक बाउल में मेयोनेज, नमक, काली मिर्च और सरसों को अच्छे से मिला लें.
अब इस तैयार सॉस को ब्रेड के दो स्लाइस पर अच्छे से फैला दें. दोनों स्लाइस पर समान रूप से सॉस लगाएं.
एक स्लाइस पर सलाद की पत्तियां रखें (यह ऑप्शनल है, लेकिन इसे डालने से सैंडविच में ताजगी और क्रंच आएगा). अब उसके ऊपर चीज के स्लाइस रखें. दूसरे ब्रेड स्लाइस को मेयोनेज वाली साइड को नीचे रखते हुए, पहले स्लाइस के ऊपर रखें ताकि चीज अच्छे से कवर हो जाए.
अब अगर आप चाहें तो सैंडविच के किनारों को काट सकते हैं, जिससे सैंडविच और भी आकर्षक दिखेगा.
टेस्टी चीज सैंडविच तैयार है. इसे सर्व करें और एन्जॉय करें.