Cheesy Aaloo Paratha: बिना ज्यादा मेहनत बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं चीजी आलू पराठा, यहां जानें सबसे आसान रेसिपी
Cheesy Aaloo Paratha: अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ बेहद ही स्वादिष्ट और यमी डिश तैयार करने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता है. आप उन्हें चीजी आलू पराठा नाश्ते से लेकर लंच में किसी भी समय दे सकते हैं.
By Saurabh Poddar | May 11, 2025 3:53 PM
Cheesy Aaloo Paratha: अगर आप पराठा खाने के शौकीन हैं और रोज़मर्रा के सादे पराठों से बोर हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद अनोखी और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं. यह एक ऐसी डिश है जो सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके बच्चों को भी काफी ज्यादा पसंद आने वाली है. आज हम आपको चीजी आलू पराठा बनाने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका अनोखा स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को पसंद आएगा. चीज और आलू का मेल इस पराठे को और भी खास बना देता है. इसे आप ब्रेकफास्ट में, लंच में या फिर बच्चों के टिफिन में भी परोस सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे तैयार करने का सबसे आसान तरीका.
सबसे पहले उबले हुए आलुओं को छील लें और उन्हें अच्छी तरह से मैश कर लें.
मैश किए हुए आलू में कद्दूकस किया हुआ चीज़, हरा धनिया, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नमक और गरम मसाला डालें. इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं ताकि एक समान मिश्रण तैयार हो जाए.
अब गेहूं का आटा लें और उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें. इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
आटे की लोइयां बना लें और हर लोई को बेल लें.
अब बीच में आलू और चीज़ का तैयार मिश्रण रखें और चारों ओर से मोड़कर बंद कर दें.
इसे हल्के हाथों से बेल लें ताकि मिश्रण बाहर न निकले.
गर्म तवे पर थोड़ा सा घी या तेल डालें और पराठे को दोनों ओर से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंक लें.
आपका गरमा-गरम और चीज़ी आलू पराठा तैयार है. इसे ताज़ी दही, हरी चटनी या अचार के साथ परोसें.