Chenna Poda Recipe: घर पर बनाएं ओडिशा की फेमस छेना पोड़ा मिठाई, जानें आसान रेसिपी
Chenna Poda Recipe: छेना पोड़ा ओडिशा की बहुत ही स्वादिष्ट और फेमस मिठाई हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल इसे बहुत ही आसान तरीके से घर पर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 20, 2025 12:44 PM
Chenna Poda Recipe: छेना पोड़ा, ओडिशा की सबसे फेमस मिठाई है. इसे आमतौर पर छेना को जलाकर बनाया जाता है. ये मिठाई बिल्कुल केक की तरह दिखती है और स्वाद में पूरी तरह देसी होती हैं. ओडिशा में ये मिठाई त्योहार, शादियों और खास अवसरों पर जरूर बनाई जाती है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख छेना पोड़ा घर पर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खासियत यह है कि इसे आप बिना ओवन के, सिर्फ एक कुकर या बर्तन में थोड़ी सी मेहनत कर बना सकते हैं.
सबसे पहले दूध को एक बड़े बर्तन में उबालें, जब दूध उबलने लगे, तब उसमें नींबू का रस धीरे-धीरे डालें और चलाते रहें. दूध जब फट जाए और छेना (पनीर) अलग हो जाए, तब गैस बंद करें.
अब एक सूती कपड़े में छेना छान लें और ठंडे पानी से धो लें. फिर इस कपड़े को निचोड़कर छेना से पानी निकाल दें.
इसके बाद अब छेना को एक बर्तन में डालकर अच्छे से मसलें, फिर चीनी, सूजी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
अब एक बेकिंग टिन या स्टील के बर्तन को घी से ग्रीस करें, फिर उसमें तैयार छेना का मिश्रण डालें और ऊपर से थोड़ा घी लगा दें.
अब कढ़ाई या भारी बर्तन में नमक की मोटी परत में बिछाएं और इसके ऊपर स्टैंड या प्लेट रखकर छेना का मिश्रण डालें.
इस बर्तन को ढक्कन से अच्छी तरह बंद करके 50–60 मिनट तक पकाएं. इसके पकने के बाद आप छेना पोड़ा को पूरी तरह ठंडा होने दें.
अब आपका छेना पोड़ा बनकर तैयार है, इसे आप अपने मनचाहे आकार में काटकर सबको सर्व करें.