Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes : यहां से पढ़िये शिवाजी महाराज के अनमोल विचारों को

Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes : ये कोट्स छत्रपति शिवाजी महाराज के अद्भुत नेतृत्व, साहस, और धर्मनिष्ठा को दर्शाते हैं, आप भी कुछ सीखीए इन कोट्स के जरिए.

By Ashi Goyal | March 18, 2025 5:00 AM
an image

Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes : छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के महान वीर और महानायक थे, जिन्होंने स्वराज्य की स्थापना की. उनकी कूटनीति, साहस, और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें एक अद्वितीय शासक बना दिया. महाराज ने हमेशा धर्म, न्याय और जनता के हित को प्राथमिकता दी. उनके द्वारा किए गए संघर्ष और उनके अद्वितीय दृष्टिकोण ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी, यहां प्रसिद्ध और अनमोल विचार दिए गए हैं जो छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े हैं:-

  • “स्वराज्य हा माझा जन्मसिद्ध हक्क आहे, आणि तो मी मिळवणारच”
    स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं उसे हासिल करूंगा.
  • “तुम्ही जेव्हा इमानदारीने कार्य कराल, तेव्हा तुमच्याशी कोणताही शत्रू जिंकू शकणार नाही”
    जब आप ईमानदारी से कार्य करेंगे, तो आपके खिलाफ कोई भी शत्रु नहीं जीत सकता.
  • “तुम्ही त्या मार्गावर चालता, ज्यावर तुमचं ध्येय ठेवले आहे, त्यासाठी कोणत्याही किंमतीत संघर्ष करा”
    आप उस मार्ग पर चलें, जिस पर आपका उद्देश्य है, और उसके लिए किसी भी कीमत पर संघर्ष करें.
  • “शिवाजी म्हणजे स्वातंत्र्य, सत्य आणि धर्माची रक्षक”
    शिवाजी का मतलब स्वतंत्रता, सत्य, और धर्म का रक्षक है.
  • “आपण जितके मोठे विचार करतो, तितके मोठे कार्य करू शकतो”
    हम जितने बड़े विचार करते हैं, उतना बड़ा कार्य कर सकते हैं.
  • “सैन्य की ताकत केवल उसकी संख्या से नहीं, बल्कि उसकी अनुशासन और साहस से मापी जाती है”
  • “दीन-दुखी लोकांचा उद्धार करणं हेच राजकारणाचं मुख्य उद्देश्य आहे”
    गरीब और दुखी लोगों का उद्धार करना ही राजनीति का मुख्य उद्देश्य है.
  • “सत्याची साथ द्या, तीच तुमचं सर्व काही आहे”
    सत्य का साथ दो, वही तुम्हारा सब कुछ है.
  • “हिम्मत से काम लो, दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हे हरा नहीं सकती”
  • “माझ्या जीवनात प्रेम, श्रद्धा आणि धैर्य हेच मुख्य धागे आहेत”
    मेरे जीवन में प्रेम, श्रद्धा, और साहस ही मुख्य धागे हैं.

यह भी पढ़ें  : Bhagavad Gita Gyan : भगवद् गीता में बताए गए है ये 10 खास उपदेश, आप भी पढ़िये

यह भी पढ़ें  : Garuda Purana : गरुड़ पुराण में बताए गए है मृत्यु के बाद के 10 सबसे खतरनाक दंड

यह भी पढ़ें  : Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी के अनुसार जब हिम्मत टूटे तो इन बातों को याद रखना, पढ़िये

ये उद्धरण छत्रपति शिवाजी महाराज के अद्भुत नेतृत्व, साहस, और धर्मनिष्ठा को दर्शाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version