Chilla Recipe: चीला एक ऐसी रेसिपी है जिसे आप बहुत कम समय में तैयार कर सकते हैं और ये टेस्टी के साथ सेहत के लिए भी अच्छा है. बेसन से बने चीला को तो आपने ट्राई किया होगा पर क्या आपने आटा चीला का स्वाद चखा है? इस आर्टिकल में जानते हैं इस चीला को बनाने के बारे में.
By Sweta Vaidya | June 22, 2025 11:12 AM
Chilla Recipe: सुबह की भागदौड़ हो या दिन में लगी हो हल्की भूख और समझ न आए की झटपट से क्या बनाया जाए? इस प्रॉब्लम का हल है चीला. चीला एक ऐसी रेसिपी है जिसे आप बहुत कम समय में तैयार कर सकते हैं और ये टेस्टी के साथ सेहत के लिए भी अच्छा है. आमतौर पर चीला को बेसन से तैयार किया जाता है पर आप इसे आटे से भी तैयार कर सकते हैं. इसमें आप पसंद की सब्जियों को भी डाल सकते हैं. तो आइए जानते हैं आसान और जल्दी से तैयार होने वाली आटा चीला की रेसिपी को बनाने की विधि के बारे में.
आटा चीला बनाने के लिए सामग्री ( Ingredients for Wheat Chilla Recipe)
आटा चीला बनाने के लिए आप सबसे पहले आप आटा को एक बाउल में लें. अब इसमें आप प्याज, बारीक कटा हुआ मिर्च और गरम मसाला को मिक्स कर दें.
अब इसमें आप कद्दूकस किया हुआ अदरक, लाल मिर्च का पाउडर और धनिया पत्ता को भी डाल दें. अब पानी डालकर चीला का एक स्मूद बैटर तैयार कर लें.
अब तवे को गर्म करें और जब ये गर्म हो जाए तब इसमें आप तेल को डाल दें. अब बैटर को तवे के ऊपर डालें और चीला के शेप में फैला दें. ऊपर से थोड़ा सा तेल डालें और इसे पका लें. जब चीला एक साइड से पक जाए तो आप इसको पलट दें और अच्छे से पकाएं. दोनों साइड से पका लेने के बाद आप इसको प्लेट में निकाल लें और इसे नाश्ते में चटनी या अचार के साथ सर्व करें.