Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते की परफेक्ट शुरुआत, तैयार करें हेल्दी मिक्सड दाल चीला
Chilla Recipe: अगर आप भी ब्रेकफास्ट में कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो मिक्सड दाल चीला की रेसिपी को जरूर ट्राई करें. अलग-अलग दाल से बना ये चीला खाने में काफी टेस्टी होता है. आप इसको नाश्ते में बनाएं और ये लंचबॉक्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
By Sweta Vaidya | July 2, 2025 9:33 AM
Chilla Recipe: जब बात ब्रेकफास्ट की आती है तो कुछ ऐसा चाहिए होता है जो टेस्टी के साथ हेल्दी भी हो. बच्चों को भी नाश्ते में कुछ अलग न दिया जाए वे बोर हो जाते हैं और खाने से कतराते हैं. ऐसे में कुछ नया और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो आप मिक्सड दाल चीला को ब्रेकफास्ट में रेडी करें. दाल से तैयार ये चीला पोषक तत्व से भरपूर है. इस आर्टिकल से जानते हैं मिक्सड दाल चीला बनाने की आसान विधि के बारे में.
मिक्सड दाल चीला बनाने की विधि ( Mixed Dal Chilla Recipe)
मिक्सड दाल चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग, चना दाल और उड़द दाल को अच्छे से धो लें और फिर इसे भिगो दें कुछ घंटों के लिए. अगर आप इसे सुबह में बनाने की सोच रहे हैं तो इसे रात में भिगो कर रख दें.
अब दाल हरी मिर्च और अदरक के टुकड़े को मिक्स में डालकर बारीक पीस ले.
अब इस घोल में आप हींग, हल्दी, लाल मिर्च का पाउडर को मिक्स कर दें. अब इसमें आप पानी डालकर चीला के बैटर जैसा रेडी कर लें. अब आप इसमें मसाले को भी मिक्स कर दें.
चीला बनाने के लिए तवे को गर्म करें और इसमें थोड़ा सा तेल लगा लें. अब एक बड़े चम्मच की मदद से आप बैटर को तवे पर डालकर चीला तैयार करें. चीला के साइड में तेल डालें और एक तरफ से पक जाने के बाद इसे दूसरे तरफ पलट दें. आपका मिक्स दाल चीला तैयार है. इसका सेवन आप सुबह नाश्ते में चटनी के साथ करें.