Chilla Recipe: नाश्ते को बनाएं खास, आसानी और जल्दी से तैयार करें पालक कॉर्न चीला
Chilla Recipe: चीला में कुछ नया ट्राई करना है तो आप पालक कॉर्न चीला की रेसिपी को बना सकते हैं. सुबह की जल्दबाजी में ये एक आसान और हेल्दी ऑप्शन है. इसका स्वाद भी काफी अच्छा है और ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
By Sweta Vaidya | June 20, 2025 10:50 AM
Chilla Recipe: अगर आप भी सुबह के टाइम कुछ हेल्दी और टेस्टी नाश्ते की तलाश में है जो झटपट से तैयार हो जाए तो चीला एक परफेक्ट चॉइस है. आमतौर पर चीला को बेसन से बनाया जाता है पर ये कई और तरीकों से भी बनाया जाता है. इस आर्टिकल में चीला की यूनिक रेसिपी के बारे में जानते हैं. आप पालक कॉर्न चीला को घर पर आसानी से बना सकते हैं और टिफिन में भी पैक कर सकते हैं. ये खाने में स्वादिष्ट के साथ पोषण से भी भरपूर है. तो आइए जानते हैं पालक कॉर्न चीला बनाने की विधि के बारे में.
पालक कॉर्न चीला बनाने की विधि (Palak Corn Chilla Recipe)
पालक कॉर्न चीला बनाने के लिए आप एक कप पालक के पत्तों को अच्छे से काटकर धो लें. अब एक कप कॉर्न को भी लें और पालक के साथ आप इसे मिक्सी में डालकर पीस लें.
अब आप एक बाउल में बारीक कटा हुआ प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक को डाल दें. इसमें आप पालक और कॉर्न के मिश्रण में मिक्स कर दें. अब आप इसमें बेसन को मिक्स कर दें. इसमें आप नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला को डाल दें. इसमें बारीक कटा धनिया और हल्दी पाउडर मिक्स कर दें. अब थोड़ा सा पानी डालकर चीला का बैटर तैयार करें.
अब एक तवे को गर्म करें और तवे के ऊपर आप तेल को डालें. अब एक बड़े चम्मच की मदद से बैटर को तवे पर स्प्रेड करें. इसे एक साइड से पकाएं और थोड़ा सा तेल डालकर आप इसे दूसरे साइड से पका लें. जब ये पक जाए तो आप इसे निकाल लें और सुबह चटनी या अचार के साथ सर्व करें.