Chilli Paneer Maggi Recipe: जब भूख हो तेज और टाइम हो कम, तो ट्राय करें ये चिली पनीर मैगी रेसिपी 

Chilli Paneer Maggi Recipe: आज हम आपके लिए बहुत खास रेसिपी लेकर आए है. ये आपके घर आए मेहमानों के साथ-साथ बच्चे से लेकर बड़े तक को बहुत पसंद आएगी. चलिए जानते हैं टेस्टी चिली पनीर रेसिपी.

By Priya Gupta | April 18, 2025 11:54 AM
feature

Chilli Paneer Maggi Recipe: जब कुछ अच्छा और टेस्टी खाने को दिल करे और टाइम भी नहीं हो. तो ये रेसिपी उन लोगों के लिए है जो कुछ नया और झटपट तैयार होने वाला खाना ढूंढ रहे हैं. इसके अलावा, ये आपके बच्चों को लंच देने का भी सबसे बेस्ट ऑप्शन है. तो शाम में कुछ ऐसा खाना चाहते हैं, जिससे आपका मन भर जाए, तो आप घर पर चिली पनीर मैगी बना कर खा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी. 

चिली पनीर मैगी बनाने की सामग्री 

  • मैगी – 2 पैकेट
  • पनीर – 100 ग्राम (कटा हुआ)
  • प्याज, शिमला मिर्च – (बारीक कटी हुई )
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • लहसुन – 3 से 4 कलियां (कटी हुई)
  • टोमैटो, सोया, रेड चिली सॉस – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • पानी – 1 आवश्यकता अनुसार 
  • धनिया- 2 कलियां गार्निश किया हुआ 

यह भी पढ़ें: रात की बची रोटी से बनाएं ऐसा टेस्टी पिज्जा, बच्चा भी कहेगा- मम्मी एक नहीं, चार रोटियां और

यह भी पढ़ें: Summer Special Drink: गर्मी में राहत का राजा है ये ड्रिंक, पीने के बाद आप भी कहेंगे चिलचिलाती धूप को बाय-बाय 

चिली पनीर मैगी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले पैन में तेल गरम करें. फिर उसमें लहसुन, हरी मिर्च और प्याज डालकर हल्का लाल होने तक भूनें.
  • फिर इसमें शिमला मिर्च और पनीर के टुकड़े डालकर थोड़ा पकने दें.  
  • अब इसमें सोया, चिली और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिक्स करें. 
  • इसके बाद इसमें एक कप पानी डालें, फिर मैगी और मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं. 
  • मैगी को पानी सूखने तक अच्छे से पकाएं. 
  • अब तैयार है आपका गरमागरम चिल्ली पनीर मैगी, इसे आप प्लेट में निकालें और हरा धनिया से सजाकर सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Chhach Recipe: गर्मी को कहें बाय-बाय, शरीर को हाइड्रेट और कूल रखने के लिए बनाए ये सुपरड्रिंक 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version