Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक
Cake Recipe: चाहे पार्टी हो, जन्मदिन या कोई भी खास मौका अब घर में केक आना लाजमी हो गया है. ऐसे में आज हम आपको इसे घर पर बनाने के बारे में बताएंगे. इसकी अच्छी बात ये है कि अब आप इसे बिना ओवन और अंडे के आसानी से बना सकते हैं.
By Priya Gupta | June 10, 2025 12:03 PM
Cake Recipe: पार्टी हो, जन्मदिन या फिर कोई खास मौका केक के बिना हर जश्न अधूरा सा लगता है. लेकिन अब हर खास मौके पर आपको बाजार से केक मंगवाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. घर पर बना चॉकलेट केक न केवल टेस्टी होता है, बल्कि इसमें आपकी मेहनत, प्यार और अपनापन भी झलकता है. इस केक को आप बिना ओवन और अंडे का इस्तेमाल किए आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर टेस्टी और चॉकलेट से भरा केक बनाने के बारे में.
केक बनाने की सामग्री
मैदा – 1 कप
कोको पाउडर – आधा कप
बेकिंग पाउडर – 1 चम्मच
बेकिंग सोडा – आधा चम्मच
नमक – एक चुटकी
कंडेंस्ड मिल्क – 1 कप (या 400 ग्राम टिन)
पिघला हुआ मक्खन – आधा कप
दूध – उबला हुआ आधा
वेनीला एसेंस – 1 चम्मच
विनेगर – 1 चम्मच
सजावट के लिए – डार्क चॉकलेट (200 ग्राम), रंग-बिरंगे स्प्रिंकलर और चॉकलेट सेटिंग्स