Chocolate Fruit Cake Recipe: बिना ओवन के इस तरह बनाएं चॉकलेट फ्रूट केक, खाकर हर कोई पूछेगा रेसिपी
Chocolate Fruit Cake Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना ओवन के चॉकलेट फ्रूट केक बनाने के बारे में बताएंगे. इस रेसिपी को आप बिना मेहनत के घर पर आसानी से बना सकते हैं.
By Priya Gupta | July 30, 2025 12:33 PM
Chocolate Fruit Cake Recipe: किसी स्पेशल मौके पर अगर आप भी कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो हर बाइट में मिठास से भरा हो, तो ये चॉकलेट फ्रूट केक रेसिपी आपके लिए है. इसे एक बार अपने बना लिया तो बच्चों से लेकर बड़ों सबका फेवरेट बन जाएगा. इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको ओवन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसे आप आसानी से कड़ाही या कुकर में भी बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.
चॉकलेट फ्रूट केक बनाने के लिए सामग्री
मैदा – 1 कप
कोको पाउडर – आधा कप
बेकिंग पाउडर – 1 छोटी चम्मच
बेकिंग सोडा – आधा छोटा चम्मच
नमक – 1 चुटकी
कंडेंस्ड मिल्क – 1 कप
बटर (पिघला हुआ) – आधा कप
दूध – आधा कप (गुनगुना)
वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
कटे हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स -1 कप (काजू, किशमिश, बादाम)