Suji Cake: बिना मैदे के दही और सूजी से बनाएं स्वादिष्ट चॉकलेटी केक
Suji Cake: आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना अंडा और मैदा से कुकर में चॉकलेट सूजी केक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम समय और ज्यादा मेहनत के बिना आसानी से तैयार कर सकते हैं.
By Priya Gupta | July 4, 2025 9:07 AM
Suji Cake: अगर आप बिना अंडे और मैदा के टेस्टी और सॉफ्ट केक बनाना चाहते हैं, तो चॉकलेट सूजी केक आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये केक सूजी (रवा) और दही से तैयार होता है, जिससे ये बहुत स्पंजी और हल्का बनता है. इसके अंदर की चॉकलेट खुशबू और स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में ओवन और कढ़ाई में नहीं, कुकर में आसानी से सूजी केक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से बिना झंझट के स्पंजी चॉकलेट केक बनाने के बारे में.