Chole Recipe Without Onion Garlic: ना लहसुन, ना प्याज… फिर भी मिलेगा उंगलियां चाटने जैसा स्वाद
Chole Recipe Without Onion Garlic: अगर आप सावन में या किसी खास त्योहार में बिना लहसुन और प्याज के सब्जी बनाने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बिना लहसुन प्याज इस्तेमाल किए छोले बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 21, 2025 3:52 PM
Chole Recipe Without Onion Garlic: अगर आप उन लोगों में से हैं जो यह मानते हैं कि बिना लहसुन-प्याज के खाना फीका लगता है, तो एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. इसे आप पूजा के बाद भोग के रूप में, हल्के खाने या फिर किसी खास अवसर पर बना सकते हैं. ये छोले की रेसिपी न सिर्फ जल्दी बन जाती है बल्कि स्वाद में भी पंजाबी छोले से कम नहीं होती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बिना लहसुन-प्याज के छोले बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.