Cleaning Tips: आज हम आपको आपके घर पर मौजूद कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक ऐसा हैक है जो आपके बजट में फिट आता है और साथ ही नेचुरल होने की वजह से ईको फ्रेंडली भी है. तो चलिए उन चीजों के बारे में जानते हैं जिनकी सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बर्तनों में लगे दाग-धब्बों की सफाई के लिए
अगर आपके बर्तनों में दाग और धब्बे लग गए हैं तो इन्हें साफ करने के लिए भी आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी गर्म कर लेना है और उसमें दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर बर्तनों को आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब आपको बर्तनों को अच्छे से स्क्रब करके साफ कर लेना होगा. जब आप ऐसा करते हैं तो घर पर मौजूद स्टील और नॉन-स्टिक बर्तनों में नयी सी चमक आ जाती है.
ये भी पढ़ें: Laptop Screen Cleaning Tips: घर पर ऐसे करें लैपटॉप स्क्रीन की सफाई, बिना स्क्रीन को नुकसान पहुंचाए
ये भी पढ़ें: Natural vs Chemical Mangoes: केमिकल से पके आम की करें पहचान बस याद रखें ये 5 टिप्स
सिंक की सफाई में करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर आपके किचन सिंक में दाग, आयल या फिर गंदगी जमा हो गयी है तो इसे साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको एक गीले स्पॉन्ज में एक चम्मच बेकिंग सोडा को डाल देना है और अंत में सिंक को इससे अच्छे से रगड़ देना है. रगड़ने के बाद आपको सिंक को पानी से धो लेना है. आप अगर चाहें तो इसमें विनेगर को भी मिला सकते हैं. जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो सिंक बिलकुल नए की तरह चमकने लगता है.
फ्रिज की सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर फ्रिज में खाने की चीजों को रखने की वजह से उसमें से गंदी बदबू का आना शुरू हो गया है या फिर उसमें दाग और धब्बे लग गए हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे पहले आपको पानी गर्म कर लेना है और उसमें बेकिंग सोडा को मिला लेना है. अब आपको एक कपड़े को उसमें डोगर फ्रिज के अंदरूनी हिस्से को साफ कर लेना है.
टाइल्स की सफाई
अगर आपके बाथरूम या फिर किचन में मौजूद टाइल्स गंदे हो गए हैं तो इनकी सफाई करने के लिए भी आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पानी में बेकिंग सोडा डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद आपको एक पुराना टूथब्रश लेकर गंदगी को अच्छे से रगड़कर साफ कर लेना है. जब आप ऐसा करते हैं तो किचन और बाथरूम में मौजूद टाइल्स बिलकुल नए की तरह चमकने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Easy Hacks: जूतों से आ रही गंदी बदबू बन रही शर्मिंदगी का कारण? इन हैक्स से दूर होगी दुर्गंध
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई