Cleaning Tips: जिद्दी दाग होंगे आसानी से दूर, अपनाएं किचन की कैबिनेट को साफ करने के असरदार तरीके
Cleaning Tips: किचन की कैबिनेट का इस्तेमाल जरूरी चीजों को स्टोर करने के लिए होता है. लेकिन अगर इसकी नियमित सफाई न की जाए तो ये गंदे हो जाते हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आसान तरीके किचन की कैबिनेट को साफ करने के.
By Sweta Vaidya | July 6, 2025 5:43 PM
Cleaning Tips: किसी भी घर में किचन एक बहुत ही अहम जगह होती है. किचन में हर दिन खाना बनाया जाता है इसलिए इस जगह की साफ सफाई पर ध्यान देना जरूरी है. किचन में काम करते टाइम तेल के दाग के कारण कई बार किचन गंदा हो जाता है और किचन की कैबिनेट पर भी जिद्दी दाग जम जाते हैं. किचन की कैबिनेट में चीजों को स्टोर करते हुए चीजें गिर जाती है और ये गंदे हो जाते हैं. ऐसे में इनकी सफाई के लिए आप इन टिप्स को मदद ले सकते हैं.
इस तरीके का करें इस्तेमाल
किचन की कैबिनेट से जिद्दी और चिपचिपे दाग को साफ करने के लिए आप विनेगर यानी सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. पानी और सिरका को मिक्स कर के एक घोल तैयार कर लें. इसको आप एक स्प्रे बॉटल में डालें. इसको गंदगी के ऊपर छिड़के. जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए आप सॉफ्ट स्पंज का इस्तेमाल करें और कुछ देर के लिए इसे रगड़ें. फिर एक साफ कपड़े की मदद से इसे पोंछ कर साफ कर लें.
कैबिनेट से जिद्दी दागों को हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाएं और उसे कुछ देर के लिए रगड़ें. फिर कपड़े की मदद से साफ कर लें. आप नींबू और बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और नींबू के रस में गर्म पानी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. अब इस घोल को छिड़के और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर स्पंज की मदद से रगड़ें और दाग को हटाएं.