Cleaning Tips: कपड़ों पर लग गया इंक का दाग? इन चीजों का इस्तेमाल कर उसे बनाएं नए जैसा
Cleaning Tips: अगर आपके कपड़ों पर इंक या फिर कलम का दाग लग गया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप इंक के जिद्दी दाग से छुटकारा पा सकते हैं.
By Saurabh Poddar | June 24, 2025 3:54 PM
Cleaning Tips: कपड़ों पर जब इनके के दाग लग जाते हैं तो ऐसे में वे सिर्फ दिखने में खराब नहीं लगते हैं बल्कि उन्हें पहनने में भी काफी ज्यादा अजीब लगता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि कलम के इस दाग को रिमूव करने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें कोई फायदा नहीं होता है. जब ऐसा होता है तो हम उस कपड़े को पहनना छोड़ देते हैं. अगर आपके पास ऐसा कोई कपड़ा है जिसपर इंक का दाग लगा हुआ है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर पर ही मौजूद हैं और इनके इस्तेमाल से आप कलम या फिर इंक के दाग से छुटकारा पा सकते हैं.
दूध और वाइट विनेगर का इस्तेमाल
अगर आपके कपड़ों पर इंक का दाग लगा हुआ है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको दूध और वाइट विनेगर को आपस में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. इसे आपको उस जगह पर लगाना है जहां पर दाग लगा है और घंटेभर के लिए इसे छोड़ देना है. अंत में कपड़े को धो लें.
अगर आपके कपड़े पर इंक का दाग लगा हुआ है तो ऐसे में आपको नींबू और नमक को आपस में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. इस पेस्ट को आपको इंक के दाग पर रगड़ना है. एक से दो बार इसके इस्तेमाल से कपड़े से इंक का दाग हट सकता है.
टूथपेस्ट का करे इस्तेमाल
कपड़ों पर लगे इंक के दाग से छुटकारा पाने का एक तरीका है कि आप टूटपेस्ट को उस दाग वाली जगह पर लगाएं और हल्के ब्रश के उसे रगड़ें. अब आपको कपड़े को धो लेना है और धूप में सुखा देना है.