Cleaning Tips: दूध जलने से बर्तन हुए काले? दाग हटाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स
Cleaning Tips: कई बार लोग काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि गैस पर चीजों को रखकर भूल जाते हैं. ऐसा अक्सर दूध के साथ होता है. दूध के जलने के कारण बर्तन में दाग लग जाते हैं जो जल्दी निकल नहीं पाते हैं. इन टिप्स से आप दाग आसानी से हटा सकते हैं.
By Sweta Vaidya | June 10, 2025 9:19 AM
Cleaning Tips: घर में कई काम होते हैं और कभी-कभी दिन बीत जाता है मगर काम पूरा नहीं हो पाता है. दूध का इस्तेमाल लगभग हर दिन होता है. कई बार लोग काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि गैस पर चीजों को रखकर भूल जाते हैं. ऐसा अक्सर दूध के साथ होता है क्योंकि दूध को उबलने में टाइम लगता है. इसलिए लोग गैस पर चढ़ाकर बाकी के कामों में लग जाते हैं. इस कारण से कई बार दूध जल जाता है. दूध तो बर्बाद होता है साथ ही बर्तन भी खराब हो जाते हैं. दूध के जलने के कारण बर्तन में दाग लग जाते हैं जो आसानी से निकल नहीं पाते हैं और साफ करने में बहुत मेहनत लग जाती है. इस मुश्किल से निकलने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.
बेकिंग सोडा से करें दाग की छुट्टी
दूध से जले बर्तन को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. जले हुए बर्तन में पानी डालें. अब इसे गैस पर रख दें और कुछ देर के लिए उबालें. अब इस पानी में बेकिंग सोडा 3 चम्मच के करीब डालें और आधा कप सिरका को मिक्स कर दें. इसे अच्छे से मिलाएं. इसे कुछ देर के लिए रेस्ट करने दें. अब एक स्क्रबर की मदद से रगड़कर दाग को हटाएं. दाग हटाने के लिए सॉफ्ट स्क्रबर का नहीं बल्कि स्टील स्क्रबर का यूज करें.
जले दाग को साफ करने के लिए आप नींबू और नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में पाए जाने वाले गुण इसे सफाई के लिए असरदार बनाते हैं. जले हुए बर्तन के ऊपर आप नींबू के रस को डालें और कुछ देर के बाद इसे साफ करें.
डिटर्जेंट से करें साफ
दाग हटाने के लिए आप पानी और डिटर्जेंट को बर्तन में डालें और इसको कुछ देर के लिए उबाल लें. बर्तन में पानी को कुछ घंटे के लिए छोड़ दें. फिर इसे स्क्रबर से साफ कर लें.