Holi Hair Care: रंगों से खेलने के बाद ऐसे करें बालों की सफाई, नहीं होंगे बाल रूखे और बेजान
Holi Hair Care: इससे न केवल आपके होली के रंगों का असर खत्म होगा बल्कि आपके बालों को पोषण भी मिलेगा. इसके अलावा, आपके बालों की चमक और मजबूती भी बढ़ेगी. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे होली के बाद अपने बालों के रंगों को नेचुरल चीजों से साफ कर सकते हैं और ड्राईनेस को दूर करके अपने बालों की शाइन बढ़ा सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | March 14, 2025 11:36 AM
Holi Hair Care: होली में रंगों से खेलने के कारण बाल ड्राई और बेजान लगने लगते हैं. कई बार शैम्पू से धोने के बावजूद कई दिन तक आपके बालों का यही हाल रहता है. ऐसे में आप होली के रंगों को साफ करने और अपने बालों को नेचुरली मुलायम और शाइनी बनाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं. इससे न केवल आपके होली के रंगों का असर खत्म होगा बल्कि आपके बालों को पोषण भी मिलेगा. इसके अलावा, आपके बालों की चमक और मजबूती भी बढ़ेगी. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे होली के बाद अपने बालों के रंगों को नेचुरल चीजों से साफ कर सकते हैं और ड्राईनेस को दूर करके अपने बालों की शाइन बढ़ा सकते हैं.
शैंपू और एलोवेरा जेल
होली के रंगों को साफ करने के लिए आप एक माइल्ड शैम्पू का यूज करें. शैम्पू को पानी में मिलकर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें. उसके बाद इस शैम्पू से अपने बालों को अच्छे से साफ करें. अगर आपके बालों में रंग ज्यादा है तो दो बार इस मिश्रण वाले शैम्पू से अपने बालों को धोएं ताकि सारा रंग आपके सिर से निकल जाये.
हेयर मास्क
बालों को धोने के बाद आप इसपर एक हेयर मास्क लगाएं. हेयर मास्क बनाने के लिए अपने बालों की लम्बाई के हिसाब से दही लें और उसमें 2 चम्मच नारियल का तेल, 1/2 चम्मच विटामिन इ मिला लें. अब इस मास्क को अपने बालों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से हेयर वाश कर लें. इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा और केमिकल वाले रंगों से होने वाले नुकसान को भी यह खत्म करेगा. साथ ही आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.
नारियल तेल लगाएं
अंत में बालों में नारियल तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इससे आपके सिर को रिलैक्स महसूस होगा और आपके बालों में नमी बनी रहेगी. अगर आपके स्कैल्प बहुत ऑयली हैं, तो आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं.