Climbing Rose: घर में एक बार लगा लिया दीवार पर चढ़ने वाला गुलाब, तो पूरा मोहल्ला हो जाएगा हक्का- बक्का 

Climbing Rose: घर जितना अंदर से खूबसूरत है उतना ही बाहर से भी खूबसूरत लगे. इसके लिए लोग घर के बाहर कई तरह के पौधे लगाते हैं, लते लगाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि गुलाब दीवार भी चढ़ते हैं.

By Prerna | June 19, 2025 3:43 PM
an image

Climbing Rose: घर को सजाना किसे नहीं पसंद होता है. हर कोई चाहता है कि उसका घर जितना अंदर से खूबसूरत है उतना ही बाहर से भी खूबसूरत लगे. इसके लिए लोग घर के बाहर कई तरह के पौधे लगाते हैं,  लते लगाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि गुलाब दीवार भी चढ़ते हैं. जी हां एक ऐसा भी गुलाब का पौधा है जो कि दीवार पर चढ़ते हैं. जो कही घर कि खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. इसके लिए आप घर के बाहर में इस पौधे को लगा सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन सी जगह आप उसे लगा सकते हैं. 

कहां लगाए पौधे को

इस चढ़ने वाले गुलाब को आप अपने घर के बाहरी हिस्से में लगा सकते हैं. इस पौधे को दीवार के शेयर कि जरूरत होती है बढ़ने के लिए इसलिए जरूरत करनी चाहिए कि जहां भी इसे लगाएं तो इसके आस पास शुरुआती  दिनों में एक छोटा लकड़ी का टुकड़ा जरूर रखें, ताकि इसे सहारा मिल सके. 

यह भी पढ़ें: Monsoon Jharkhandi Food: झारखंड की रसोई से रुगड़ा की खुशबू और स्वाद से भरपूर मानसूनी थाली

कैसे तैयार करें मिट्टी

गुलाबों को बढ़िया जल निकासी वाली उपजाऊ और थोड़ी एसीडीक मिट्टी पसंद होती है. अगर मिट्टी थोड़ी से भारी और रेतीली है, तो इसे सुधारने के लिए उसमें कार्बनिक पदार्थ जैसे खाद, पट्टी कि खाद या अच्छी सदी हुई गोबर की खाद मिला सकते हैं. इससे मिट्टी की जल निकासी और पोषक तत्व रखने कि कैपिसिटी में सुधार होगा. इस पौधे को लगाने के लिए कम से कम 55-75 लीटर क्षमता वाला गमला चुनना चाहिए. ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि गमला जितना बड़ा होगा गुलाब उतना बेहतर खिलेगा. 

गमले के लिए कौन सी किस्म बेहतर  

लत वाली गुलाब की सभी किस्म गमले के बेहतर होती है. गमले में लगाने के लिए आपको गुलाब की ऐसी किस्म को चुनना चाहिए जो कि छोटे से बड़ी हो. इसलिए इस पौधे को गमले में लगाकर किसी दीवार के पास रखनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Puran Poli: पहली रसोई में चने की दाल और गुड़ से बनाइए ये स्वादिष्ट व्यंजन, ससुराल वाले हो जाए आपके दीवाने 

ऐसे लगाएं पौधा

इस पौधे को लगाने में कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहली बात की आपको पौधे को लगाने के लिए जितना बड़ा गमला उससे दुगना बड़ा गड्ढा करना होगा, ताकि वो अच्छे से बढ़ सके. गड्ढे को तैयार करने के बाद इसमें हल्की से मिट्टी डालकर इस हल्के हाथ से दबा दीजिए ताकि इसे बढ़ने में मदद मिले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version