Cockroaches Home Remedies: महिलाओं का किचन से अलग एक प्रेम होता है. वहां वे गंदगी नहीं देखना चाहती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कॉकरोच किचन के कोनों में एक अलग झुंड बनाकर बैठे रहते हैं. सिंक में तो आटे के डब्बे के पास सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं. कई बार तो इनकी संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दवायों तक काम नहीं करती हैं. गर्मी के दिनों में कॉकरोच कि समस्या ज्यादा बढ़ती हैं , इससे न सिर्फ गंदगी फैलने का डर रहता है बल्कि खाने-पीने की चीजों में भी जान के डर राहत है. कई बार तो पूरा किचन समेटने के बाद किचन के स्लैप पर कॉकरोच का एक झुंड नजर आ जाता है. ये झुंड कब किचन से कमरे तक और बाथरूम तक पहुँच जाएगा पता भी नहीं चलेगा. आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो कि रात में करने से कॉकरोच कम हो जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें