Cockroaches Home Remedies: अब कॉकरोच नहीं करेंगे किचन में तांडव, अपनाएं ये उपाय

Cockroaches Home Remedies: कई बार तो पूरा किचन समेटने के बाद किचन के स्लैप पर कॉकरोच का एक झुंड नजर आ जाता है. ये झुंड कब किचन से कमरे तक और बाथरूम तक पहुँच जाएगा पता भी नहीं चलेगा. आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो कि रात में करने से कॉकरोच कम हो जाएंगे.

By Prerna | May 8, 2025 9:04 AM
an image

Cockroaches Home Remedies: महिलाओं का किचन से अलग एक प्रेम होता है. वहां वे गंदगी नहीं देखना चाहती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कॉकरोच किचन के कोनों में एक अलग झुंड बनाकर बैठे रहते हैं. सिंक में तो आटे के डब्बे के पास सबसे ज्यादा कॉकरोच पाए जाते हैं. कई बार तो इनकी संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि दवायों तक काम नहीं करती हैं. गर्मी के दिनों में कॉकरोच कि समस्या ज्यादा बढ़ती हैं , इससे न सिर्फ गंदगी फैलने का डर रहता  है बल्कि खाने-पीने की चीजों में भी जान के डर राहत है. कई बार तो पूरा किचन समेटने के बाद किचन के स्लैप पर कॉकरोच का एक झुंड नजर  आ जाता है. ये झुंड कब किचन से कमरे तक और बाथरूम तक पहुँच जाएगा पता भी नहीं चलेगा. आज इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो कि रात में करने से कॉकरोच कम हो जाएंगे. 

नींबू और सोडा 

किचन से कॉकरोच को भगाने के लिए नींबू और बेकिं सोडा काफी कामगार रहता है. इन दोनों चीजों को मिलकर अगर पानी में घोल लेंगे और जहां जहां कॉकरोच दिखेंगे वहां छिड़क देंगे. इससे कॉकरोच को जलन होगी और वो मर जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Cockroach Control: बाथरूम और किचन से कॉकरोच हटाने के घरेलू उपाय

बोरिक ऐसिड

कॉकरोच को भगाने में बोरिक ऐसिड एक टेस्टेड उपाय है. बोरिक ऐसिड से कॉकरोच एकदम खत्म हो जाते है. इसके लिए मार्केट से बोरिक ऐसिड पाउडर लेकर आना है. इसके बाद इसे आटे में मिलाकर गोलियां बना लेंगे. अब जहां-जहां कॉकरोच आते है वहन इन गोलियों को रख देंगे. जिससे सुबह में कॉकरोच मरे हुए मिलेंगे. 

बेकिंग सोडा

कॉकरोच को भगाने में बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लेना है. इसे कॉकरोच वाली जगह में रात में हल्का हल्का डाल देना है. इससे कॉकरोच खत्म हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: मोर पंख से भगाएं छिपकली, जानें चूहे, कॉकरोच, मच्छर-मक्खी भगाने के घरेलू उपाय

विनेगर

गंदगी में सबसे ज्यादा कॉकरोच आते हैं. खासकर जहां बर्तन धोते हैं वहां बाथरूम की नाली. इसके लिए विनगर का इस्तेमाल करके कॉकरोच को खत्म किया जा सकता है. पनि को थोड़ा गर्म करके उसमे अगर विनगर डालेंगे और इस घोल को सिंक में बाथरूम की नाली में डाल देंगे तो वहां जीतने भी कॉकरोच होंगे वे मार जाएंगे और दुबारा वहां से कॉकरोच नहीं आएंगे. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version