Coconut Laddu Recipe: विश्वकर्मा पूजा पर जरूर बनाएं स्वादिष्ट नारियल के लड्डू, यहां देखें रेसिपी
Coconut Laddu Recipe: अगर आप भी इस विश्वकर्मा पूजा पर कुछ मीठा बनाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको नारियल के लड्डूों को घर पर आसानी से कैसे बनाया जा सकता है, इस विषय में बतलाया जा रहा है.
By Tanvi | September 7, 2024 11:13 AM
Coconut Laddu Recipe: भारत में त्योहारों को मिठाइयों से अलग कर पाना संभव नहीं है. यहां हर त्योहार से संबंधित एक खास प्रकार की मिठाई होती और उस मिठाई के बिना त्योहार की रंगत भी कम-सी लगने लगती है. भारतीय लोगों का यह मानना है कि हर शुभ अवसर पर मुंह मीठा करना बहुत जरूरी होता है. हर साल सितंबर महीने की 17 तारीख को मनाए जाने वाले विश्वकर्मा पूजा में भी पूजा के दौरान कुछ मीठा और खासकर लड्डू चढ़ाने का रिवाज बहुत पुराना है, लोग अक्सर पूजा में भोग के रूप में चढ़ाई जाने वाली इन मिठाइयों को बाजार से खरीद कर लाते हैं, जिनकी शुद्धता पर भी हमेशा शक बना हुआ रहता है. अगर आप भी इस विश्वकर्मा पूजा पर कुछ मीठा बनाने का सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको नारियल के लड्डूों को घर पर आसानी से कैसे बनाया जा सकता है, इस विषय में बतलाया जा रहा है. इस रेसिपी को आप घर पर आसानी से ट्राइ कर सकती हैं.