Coconut Motichoor Laddoo Recipe: लड्डू इतने स्वादिष्ट कि एक बार चखकर दोबारा मांगेंगे मेहमान

Coconut Motichoor Laddoo Recipe: त्योहारों पर कुछ नया ट्राई करें! नारियल मोतीचूर लड्डू की यह आसान रेसिपी आपके घर में मिठास घोल देगी.

By Pratishtha Pawar | March 10, 2025 1:23 PM
an image

Coconut Motichoor Laddoo Recipe: त्योहारों का मौसम हो या कोई खास मौका, मिठाइयों के बिना हर खुशी अधूरी लगती है. अगर आप भी कुछ नया और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो नारियल मोतीचूर लड्डू (Coconut Motichoor Laddoo) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह पारंपरिक मोतीचूर लड्डू का ट्विस्टेड वर्जन है, जिसमें नारियल की मिठास इसे और भी खास बना देती है. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी, जिसे खाकर मेहमान भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

Coconut Motichoor Laddoo Recipe: सामग्री

बूंदी के लिए:

  • 1 कप बेसन
  • 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 कप पानी
  • 2 कप तेल (तलने के लिए)
  • बूंदी छानने के लिए झारा

चाशनी के लिए:

  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • चुटकीभर केसर (वैकल्पिक)

लड्डू बनाने के लिए:

  • 1/2 कप नारियल का बूरा
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • कटे हुए बादाम और पिस्ता (गार्निश के लिए)

Coconut Motichoor Laddoo Recipe: विधि

  1. एक बर्तन में बेसन और बेकिंग सोडा को छान लें. इसमें धीरे-धीरे पानी डालकर एक चिकना घोल तैयार करें. ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला.
  2. कढ़ाई में तेल गरम करें और झारे की मदद से बूंदी को तेल में डालें. धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक तल लें.
  3. तली हुई बूंदी को टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
  1. एक पैन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं. जब एक तार की चाशनी बनने लगे तो इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर मिला लें.
  2. अब इसमें तैयार की हुई बूंदी डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि बूंदी चाशनी को अच्छे से सोख ले.
  1. अब इस मिश्रण में नारियल का बूरा डालें और घी मिलाएं. हल्के हाथों से मिश्रण को मिलाकर ठंडा होने दें.
  2. जब मिश्रण हल्का गुनगुना रह जाए, तब इसे हाथों से गोल-गोल लड्डू का आकार दें.
  3. तैयार लड्डू को कटे हुए बादाम और पिस्ता से गार्निश करें.
  4. इन्हें 30 मिनट के लिए सेट होने दें और फिर परोसें.

नारियल मोतीचूर लड्डू स्वाद और खुशबू का अनोखा मेल है, जो किसी भी खास मौके को और भी यादगार बना सकता है. यह लड्डू बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएंगे और एक बार खाने के बाद हर कोई इन्हें दोबारा मांगने लगेगा. इस दिवाली या किसी भी खास अवसर पर इस स्वादिष्ट मिठाई को जरूर ट्राई करें!

Also Read: Milk Fruit Cream Recipe: होली पर बनाएं ये रिफ्रेशिंग मिल्क फ्रूट क्रीम एक सिप लेते ही छा जाएगी ताजगी

Also Read: Dal Badam Halwa Recipe: दादी-नानी की ये सीक्रेट रेसिपी होली के त्योहार में जमाएगी रंग

Also Read: Papdi Chaat Recipe: तीखा और चटपटा खाने का है मन तो झटपट घर पर बनाएं पापड़ी चाट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version