Cooler Cooling Hacks : गर्मी होगी फेल, जब कूलर बनेगा ऐ.सी – फॉलो करें ये हैक्स

Cooler Cooling Hacks : अगर सही तरीके से इसका इस्तेमाल और केयर की जाए, तो ये भी ए.सी जैसी ठंडक देने लगता है. आइए जानते हैं ऐसे आसान लेकिन असरदार टिप्स जो आपके कूलर को सुपरकूल बना देंगे.

By Ashi Goyal | April 29, 2025 9:00 PM
an image

Cooler Cooling Hacks : गर्मी का मौसम आते ही सबसे पहले याद आता है ठंडी हवा और कूलिंग का अहसास. लेकिन हर किसी के लिए ए.सी लगवाना या उसे लंबे समय तक चलाना संभव नहीं होता. ऐसे में कूलर एक बेस्ट बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बन जाता है. अगर सही तरीके से इसका इस्तेमाल और केयर की जाए, तो ये भी ए.सी जैसी ठंडक देने लगता है. आइए जानते हैं ऐसे आसान लेकिन असरदार टिप्स जो आपके कूलर को सुपरकूल बना देंगे:-

– कूलर को सही दिशा में रखें

अक्सर लोग कूलर को किसी भी दिशा में रख देते हैं, लेकिन अगर आप इसे खुले दरवाज़े या खिड़की के पास रखते हैं, तो ये बाहर की हवा को खींचकर और ठंडा कर रूम में भेजता है. इससे कूलिंग ज्यादा असरदार होती है.

– कूलर की ग्रास पैड्स को साफ रखें

कूलर के अंदर लगे हुए ग्रास या वुडन वूल पैड्स समय के साथ धूल और गंदगी से भर जाते हैं, जिससे एयर फ्लो रुक जाता है. हर सीज़न की शुरुआत में इन्हें साफ करना या नया बदलना जरूरी है, ताकि हवा तेज़ और ठंडी मिल सके.

– पानी में डालें खुशबू और बर्फ

ठंडक बढ़ाने के लिए कूलर के टैंक में पानी के साथ कुछ बर्फ डालना बहुत कारगर होता है. साथ ही, अगर आप इसमें कोई खुशबू वाला लिक्विड या नीम का अर्क डालते हैं तो न सिर्फ ठंडी हवा मिलेगी बल्कि बैक्टीरिया से भी बचाव होगा.

– वॉटर पंप और ब्लेड की सर्विसिंग करें

कई बार कूलर का पंप ठीक से काम नहीं करता, जिससे पैड्स गीले नहीं होते और कूलिंग कम हो जाती है. गर्मियों के शुरू में पंप और ब्लेड की सर्विसिंग जरूर करवाएं. ये छोटे-छोटे स्टेप्स कूलर की परफॉर्मेंस को दोगुना कर देते हैं.

– कमरे की वेंटिलेशन रखें बेहतर

कूलर बंद कमरे में उतना असर नहीं करता जितना वेंटिलेटेड रूम में करता है. इसलिए रूम में एक खिड़की या एग्जॉस्ट फैन जरूर चालू रखें, ताकि गर्म हवा बाहर निकलती रहे और अंदर ठंडी हवा सर्कुलेट होती रहे.

यह भी पढ़ें :Sharp Mind Tips : रोज दिन की ये 5 स्टेप जो आपके दिमाग को बनाएंगी शार्प

यह भी पढ़ें : Tounge Twister Dialogue : रोजाना प्रैक्टिस करें ये 10 टंग ट्विस्टर डायलॉग, प्रोनन्सिएशन होगी अच्छी

यह भी पढ़ें : Clay Pot Tips : गर्मी में ऐसे इस्तेमाल करें मिट्टी के घड़े को, काम करेगा खूब अच्छे से


थोड़ी सी समझदारी और नियमित देखभाल से आपका कूलर भी ए.सी जैसी कूलिंग देने लगेगा. इन आसान और किफायती टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों को बना सकते हैं और भी आरामदायक और फ्रेश.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version