Corn Capsicum Masala: बोरिंग लंच से पाएं छुटकारा, घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी कॉर्न कैप्सिकम मसाला
Corn Capsicum Masala: क्या आप भी लंच में एक ही जैसा सब्जी खा-खाकर बोर हो गए है? तो ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत टेस्टी और मजेदार सब्जी की रेसिपी लेकर आए है, जो आपको जरूर पसंद आएगा.
By Priya Gupta | May 6, 2025 2:35 PM
Corn Capsicum Masala: आजकल के भागदौड़ भरे लाइफ में हर किसी को कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाने को मन करता है. हर लोग चाहते है खाना न सिर्फ सेहतमंद हो, बल्कि वे बनाने में भी बहुत आसान हो. ऐसे में आज हम आपको घर में कॉर्न कैप्सिकम मसाला बनाने के बारे में बताने जा रहें है. जो हमारे सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. कॉर्न में फाइबर, विटामिन और मिनरल पाएं जाते है वहीं, शिमला में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के विधि के बारे में विस्तार से.