Creamy Corn Cheese: पिज्जा-बर्गर को भूल जाएंगे बच्चे, ट्राई करें ये टेस्टी क्रीमी कॉर्न चीज
Creamy Corn Cheese: बच्चों को पिज्जा बर्गर छोड़, खाने में कुछ हेल्दी और टेस्टी देना चाहते हैं? तो आज हम आपको इस लेख में क्रीमी कॉर्न चीज की रेसिपी बताने जा रहे हैं, ये जल्दी बनने के साथ खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है.
By Priya Gupta | July 16, 2025 2:37 PM
Creamy Corn Cheese: अगर आप कुछ बच्चों के लिए ऐसे डिश की तलाश कर रहे हैं, जो खाने में लजीज और स्वाद में बहुत टेस्टी हो. तो आज हम आपके लिए क्रीमी कॉर्न चीज की रेसिपी लेकर आए है. ये रेसिपी स्वीट कॉर्न, मलाईदार चीज और हल्के मसालों के साथ बनती है, जो इसे पार्टी स्टार्टर, चाय के साथ स्नैक्स या बच्चों के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आपने इसे एक बार बना लिया तो आपके बच्चे पिज्जा छोड़ इसे खाने की जिद्द हमेशा करेंगे. ऐसे में आइए जानें इसे बनाने की विधि के बारे में.