Creamy Corn Recipe : इस गर्मी आप भी स्नैक्स टाइम में एंजॉय कर सकते है ये क्रीमी कॉर्न चाट
Creamy Corn Recipe : गर्मी के मौसम में भारी और तले-भुने स्नैक्स से बेहतर है कुछ हल्का, हेल्दी और क्रीमी चटपटा ट्राय करना. यह क्रीमी कॉर्न चाट स्वाद में बेस्ट है
By Ashi Goyal | April 29, 2025 8:35 PM
Creamy Corn Recipe : गर्मी का मौसम है और ऐसे में कुछ चटपटा, हेल्दी और जल्दी बन जाने वाला स्नैक्स मिल जाए तो मज़ा ही आ जाए. अगर आप भी सोच रहे हैं कि चाय या कोल्ड ड्रिंक के साथ क्या नया ट्राय करें, तो एक बार इस क्रीमी कॉर्न चाट को जरूर आज़माएं. यह डिश न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी और इससे जुड़े कुछ स्मार्ट टिप्स:-
गर्मी के मौसम में भारी और तले-भुने स्नैक्स से बेहतर है कुछ हल्का, हेल्दी और क्रीमी चटपटा ट्राय करना. यह क्रीमी कॉर्न चाट न सिर्फ स्वाद में बेस्ट है, बल्कि हेल्थ के लिए भी एक बेहतर विकल्प है. तो अगली बार स्नैक्स टाइम में कुछ नया चाहिए, तो इस रेसिपी को ज़रूर ट्राय करें.