Sabudana Cutlet Recipe: व्रत और शाम के नाश्ते के लिए बेस्ट है कुरकुरी और स्वादिष्ट साबूदाना कटलेट, जानें रेसिपी
Sabudana Cutlet Recipe: व्रत में कुछ चटपटा और हेल्दी बनाना है? जानिए साबूदाना कटलेट बनाने की आसान विधि और टिप्स हिंदी में, जो कुरकुरी, स्वादिष्ट और झटपट तैयार हो जाए.
By Saurabh Poddar | July 3, 2025 5:49 PM
Sabudana Cutlet Recipe: साबूदाना कटलेट एक स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक है, जिसे खासकर व्रत के दिनों में बनाया जाता है. यह झटपट बनने वाला नाश्ता है जो बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आता है. यह एक ऐसी डिश है जो चटपटी होने के बाद भी काफी ज्यादा हेल्दी है. आप इसे बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी नाश्ते में परोस सकते हैं. तो चलिए जानते हैं साबूदाना कटलेट बनाने की आसान विधि.