Crispy Lauki Bhujiya Recipe: चाय के साथ खाएं कुरकुरी लौकी भुजिया स्वाद ऐसा कि भूल जाएं आलू भुजिया

लौकी से बनाएं कुछ हटके! इस रेसिपी में जानिए कैसे बनती है क्रिस्पी और लच्छेदार लौकी भुजिया, जो आलू भुजिया को भी टक्कर दे.

By Pratishtha Pawar | July 14, 2025 10:29 PM
an image

Crispy Lauki Bhujiya Recipe: लौकी की सब्जी को देखकर अक्सर लोग नाक मुंह बनाने लगते है. लेकिन लौकी की भुजिया यानी लच्छेदार और क्रिस्पी भुजिया एक ऐसा स्वाद देती है जो किसी भी पैकेट स्नैक्स को टक्कर दे सकती है. इसे आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं और ये बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आती है. यह झटपट बनने वाला स्नैक है जिसे आप स्टोर करके भी रख सकते हैं.

Crispy Lauki Bhujiya Recipe: क्रिस्पी लौकी भुजिया रेसिपी के लिए आपको चाहिए ये आवश्यक सामग्री

  • लौकी – 2 कप (कद्दूकस की हुई, पानी निचोड़ लें)
  • बेसन – 1 कप
  • चावल का आटा – 2 टेबलस्पून (और भी क्रिस्पी बनाने के लिए)
  • नमक – स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • हल्दी पाउडर – 1/4 टीस्पून
  • चाट मसाला – 1/2 टीस्पून
  • अजवाइन – 1/2 टीस्पून (पाचन के लिए)
  • तेल – तलने के लिए

Lauki Bhujiya Recipe: घर पर इस तरह बनाएं ये कुरकुरी लौकी भुजिया

Step 1: लौकी को तैयार करें

  • लौकी को धोकर छीलें और कद्दूकस कर लें.
  • अब इसे हाथ से अच्छी तरह दबाकर सारा अतिरिक्त पानी निकाल दें, वरना भुजिया कुरकुरी नहीं बनेगी.

Step 2: मिश्रण बनाएं

  • एक बर्तन में कद्दूकस की हुई लौकी लें.
  • इसमें बेसन, चावल का आटा, नमक, लाल मिर्च, हल्दी, चाट मसाला और अजवाइन डालें.
  • सबको अच्छे से मिक्स करें.
  • अगर जरूरत हो तो 1-2 चम्मच पानी डालें, लेकिन मिश्रण थोड़ा टाइट और गाढ़ा होना चाहिए.

Step 3: भुजिया तलें

  • एक कड़ाही में तेल गरम करें.
  • मिश्रण को भुजिया जाल (सेव मेकर या भुजिया प्रेस) में भरें.
  • तेल में दबाकर भुजिया को हल्के हाथ से गोल घुमा कर डालें.
  • मीडियम आंच पर कुरकुरी होने तक तलें.
  • जब रंग सुनहरा हो जाए तब निकाल कर टिश्यू पेपर पर रखें.
  • इसी तरह पूरा मिश्रण तल लें.

ठंडी होने के बाद इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें. चाय या कॉफी के साथ, दाल-चावल के साथ पापड़ की तरह या बच्चों को स्नैक के रूप में दें.

फायदे:

  • बाजार जैसी स्वादिष्ट भुजिया घर पर
  • बिना प्रिजर्वेटिव्स के
  • लौकी के फायदे और टेस्ट – दोनों एक साथ

तो इस बार जब घर में लौकी हो और सब्जी का मन न हो, तो बनाएं ये लच्छेदार लौकी भुजिया – एकदम क्रिस्पी, चटपटी और स्वाद से भरपूर.

Also Read: Chhole Pulao Recipe: इतना सॉफ्ट और स्पाइसी पुलाव आपने पहले कभी नहीं चखा होगा

Also Read: Lauki Uttapam Recipe: लौकी उत्तपम – वजन घटाने वालों के लिए परफेक्ट और हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version