गर्मी से राहत
गर्मी के दिनों में दही खाने से आपके शरीर को ठंडक मिलती है. इसके सेवन से शरीर के तापमान नियंत्रित रहते हैं और गर्मी से संबंधित समस्याएं कम होती हैं.
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में बहुत फायदेमंद होते हैं. इसका सेवन करने से पाचन तंत्र में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ती है, जिससे पाचन संबंधी समस्याएं कम होती हैं. एक अध्ययन के अनुसार, दही का सेवन करने से पाचन तंत्र में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या 20-30% तक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Summer Foods: गर्मी के मौसम में डाइट में शामिल करें ये चीजें, शरीर रहेगा ठंडा और हाइड्रेटिव
विटामिन और मिनरल्स
दही विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जैसे कि कैल्शियम, फॉस्फोरस, और विटामिन बी12. दही का सेवन करने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. एक कप दही में लगभग 200 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जो कि शरीर के लिए आवश्यक है.
इम्यून सिस्टम
दही के सेवन करने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: Benefits Of Turmeric Water: रोज सुबह हल्दी पानी पीने से 6 फायदे, पेट की चर्बी से लेकर कई बिमारियों को करता है दूर
त्वचा और बालों के लिए
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा और बालों की सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसके नियमित सेवन से आपको बालों को पोषण मिलता है और बालों के झड़ने, रूखे होने की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही यह आपके स्किन को भी ड्राई होने से रोकता है.
लू और डिहाइड्रेशन
दही गर्मी के कारण होने वाली लू और डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है. दही में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो कि शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें: Gooseberry Benefits: छोटे से फल के चमत्कारी लाभ, रोज एक आंवला खाने से होंगे ये 7 बड़े फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.