दही है फायदेमंद
दही में मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को हटाने में बहुत फायदेमंद होते हैं. दही का इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर जमे हुए डैंड्रफ को हटाया जा सकता है और स्कैल्प को स्वस्थ और साफ बनाया जा सकता है. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प की त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मदद करता है. यह डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है और स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है.
ये भी पढ़ें: Homemade Hair Serum: झड़ते बालों के लिए वरदान से कम नहीं ये हेअर सीरम, इस तरीके से बनाएं
इस्तेमाल के तरीके
दही और नींबू का रस: स्कैल्प पर जमे हुए डैंड्रफ को हटाने के लिए 1/2 बाउल दही में 2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला लें. इसके बाद इसे स्कैल्प के साथ बालों की लेंथ पर भी लगाएं. 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद हेयर वॉश कर लें.
दही और मेथी: दही और मेथी का मिश्रण डैंड्रफ हटाकर स्कैल्प को साफ करता है. इसके लिए 1/2 कप मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगों दें. फिर सुबह इसे पीस लें. इसके बाद इस पेस्ट को 1 कप दही के साथ मिलकर एक हेअर मास्क तैयार करें. 30 मिनट तक इस मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाए रखने के बाद इसे अच्छे से धोकर साफ करें.
दही और एलोवेरा जेल: दही और एलोवेरा जेल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से जिद्दी डैंड्रफ भी आसानी से साफ हो जाता है. इसके इस्तेमाल के लिए 1/2 बाउल दही में 4 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं. फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हेअर वाश करें.
ये भी पढ़ें: Dry Skin Care: ड्राई स्किन से परेशान हैं तो रात को बस ये चीज स्किन पर लगा लें, चमक उठेगा चेहरा
ये भी पढ़ें: Banana For Hair: केले से बनाएं बालों को मुलायम और चमकदार, ऐसे करें इस्तेमाल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता