Curd Oats Recipe: मिनटों में बनाएं ब्रेकफास्ट, आसानी से तैयार करें कर्ड ओट्स
Curd Oats Recipe: दिन की शुरुआत हेल्दी, टेस्टी और झटपट बनने वाले ब्रेकफास्ट से करना चाहते हैं तो आप कर्ड ओट्स को बना सकते हैं. ये ब्रेकफास्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. तो आइए जानते हैं कर्ड ओट्स बनाने की आसान विधि के बारे में इस आर्टिकल में.
By Sweta Vaidya | July 13, 2025 9:58 AM
Curd Oats Recipe, Oats Recipe: ओट्स एक हेल्दी फूड ऑप्शन है और इसका सेवन ज्यादातर सुबह के टाइम में किया जाता है. अगर आप दिन की शुरुआत हेल्दी, टेस्टी और झटपट बनने वाले ब्रेकफास्ट से करना चाहते हैं तो आप कर्ड ओट्स को बना सकते हैं. दही और तड़के के साथ तैयार किया गया ये डिश आपके नाश्ते को और भी टेस्टी बना देगा. कम तेल से बनी ये खास रेसिपी स्वाद से भरपूर और मिनटों में तैयार हो जाती है. तो आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
कर्ड ओट्स बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी को उबाल लें. इसमें ओट्स को डालकर पकाएं. जब ओट्स पक जाए तब आप इसे निकाल कर रख लें और ठंडा होने दें.
अब आपको कर्ड ओट्स के लिए तड़का तैयार करने की. इसके लिए आप एक पैन में घी या तेल को गर्म करें. अब इसमें सरसों के दाने डालें.
जब सरसों के दाने चटक जाए तो आप इसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डालें और इसे भुने. इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक को मिक्स कर दें.
अब एक बाउल में पके हुए ओट्स को डालें. इसमें आप दही को डालें और मिक्स करें. अब नमक और काली मिर्च को भी डालें. इसमें तैयार किया हुआ तड़का को मिक्स करें. अब इसके ऊपर आप धनिया को डालें.