Cutlet Recipe: घर पर झटपट तैयार करें, होटल जैसा आलू कटलेट 

Cutlet Recipe: आज हम आपको इस लेख में आलू से पराठा और पकौड़ी नहीं, इससे कटलेट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.

By Priya Gupta | June 21, 2025 12:31 PM
an image

Cutlet Recipe: आलू एक ऐसी सब्जी है, जो लगभग हर घर में रोज बनती होगी. इसकी खास बात यह है कि ये हर सब्जी के साथ बन जाती हैं. अधिकतर लोग आलू से तरह-तरह के स्नैक्स बनाते हैं जैसे फ्राइस, आलू के पकौड़े, आलू के रिंगस और भी कई तरह के. ऐसे में आज हम आपको आलू से बनने वाले बेहद स्वादिष्ट और कुरकुरे स्नैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हैं आलू कटलेट. ये रेसिपी आसानी से बन जाती हैं और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. 

आलू कटलेट बनाने की सामग्री 

  • उबले हुए आलू – 4 (मैश किए हुए)
  • ब्रेड क्रम्ब्स – 1 कप 
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 1-2 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया – 2 कलियां (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक – 1 चम्मच पेस्ट 
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच 
  • गरम मसाला – आधा चम्मच 
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें: Sattu Recipe: बाजार से नहीं, अब घर आसानी से बनाएं शुद्ध चना सत्तू 

यह भी पढ़ें: Masala Peanuts: चाय के साथ अब हर शाम होगी मजेदार, मिनटों में बनाएं टेस्टी मसाला मूंगफली

आलू कटलेट बनाने की विधि 

  • सबसे पहले उबले हुए आलू को एक बर्तन में अच्छे से मैश करें. 
  • अब इसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनिया डालें.
  • फिर लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक मिलाएं.
  • इसके बाद इसमें ब्रेड क्रम्ब्स डालकर अच्छे से मिक्स करें, जिससे मिश्रण अच्छे से बाइंड हो जाए.
  • इसके बाद इस मिश्रण से अपने मनपसंद का आकार बना लें. 
  • अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें कटलेट को डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें.
  • तैयार हुए, गरमा गरम कटलेट को हरी चटनी या सॉस के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें: Roasted Chana: बिना तेल घर पर आसानी से बनाएं हेल्दी चना स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Sabudana Ke Pakode: बेसन नहीं, इस बार बारिश में ट्राई करें साबूदाने के पकौड़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version